Advertisement

Russia-Ukraine War: Apple के बाद Samsung ने दिया रूस को तगड़ा झटका, रोकी सेल

Russia-Ukraine War Update: Apple के बाद Samsung ने भी अपने प्रोडक्ट्स की सप्लाई को रूस में बंद कर दिया है. इसके अलावा Samsung डोनेशन भी युद्ध से प्रभावित लोगों को दे रहा है.

Samsung Image: Getty Samsung Image: Getty
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST
  • सैमसंग ने बंद की रूस में सप्लाई
  • ऐपल पहले ही उठा चुका है ऐसा कदम

Russia और Ukraine के बीच युद्ध चल रहा है. इस बीच Samsung ने बड़ा फैसला लिया है. Samsung ने घोषणा की है वो सभी प्रोडक्ट्स की शिपमेंट्स को सस्पेंड कर रहा है. यानी अब Russia में Samsung के प्रोडक्ट्स की एंट्री बंद कर दी गई है. 

Samsung के PR ईमेल में ये भी बताया गया है कि वो स्थिति को लगातार मॉनिटर करेंगे और इसके बाद बाद ही वो अपना अगला कदम उठाएंगे. Samsung केवल स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि दूसरे प्रोडक्ट्स जैसे चिप, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के सप्लाई को भी बंद कर रहा है. 

Advertisement

इसको लेकर Bloomberg ने एक रिपोर्ट किया है. सैमसंग के इस कदम से से रूस को तगड़ा झटका लगा है. अब रूस में सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स वेंडर का प्रोडक्ट नहीं मिलेगा. इसके अलावा मानवता के लिए Samsung डोनेशन की भी अपील कर रहा है. 

कंपनी ने कहा है कि जो भी इस वॉर से प्रभावित हुए हैं वो उनके साथ है. उनकी प्राथमिकता उनके सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों की सुरक्षा है. कंपनी ने आगे बताया है कि वो मानवता की सहायता के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. वो 6 मिलियन डॉलर की सहायता कर रहे हैं.

Samsung का ये कदम नया नहीं है. इससे पहले भी कई टेक कंपनियों ने अपनी सर्विस को रूस में बंद किया है. ऐपल ने भी कुछ समय पहले घोषणा की थी वो अपनी सेल को रूस में बंद कर रहा है. इसके अलावा कई सर्विस को भी उसने बंद करने का ऐलान किया था. 

Advertisement

टेक जायंट गूगल ने भी रूस को तगड़ा झटका दिया था. गूगल ने अपनी कई सर्विस रूस में बंद कर दी है. कंपनी ने कई रूसी मीडिया वाले ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. गूगल ने यूट्यूब पर रूसी मीडिया से जुड़े चैनल्स को भी ब्लॉक कर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement