Advertisement

Jio की बड़ी तैयारी, सस्ते लैपटॉप Jiobook के बाद अब ला रहा क्लाउड कम्प्यूटर, इतनी हो सकती है कीमत

Reliance Jio की तरफ से सस्ते JioBook को लॉन्च किया जा चुका है. अब कंपनी नई तैयारी में लगी है और एक क्लाउड बेस्ड लैपटॉप तैयार कर रही है. इसकी मदद से भारतीय यूजर्स को सस्ते में बेहतरीन कंप्यूटर एक्सीरियंस मिलेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 15 हजार रुपये की कीमत में लॉन्च हो सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Reliance ला रहा नया क्लाउड बेस्ड कंप्यूटर. यह फोटो सांकेतिक है. Reliance ला रहा नया क्लाउड बेस्ड कंप्यूटर. यह फोटो सांकेतिक है.
रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

Jio ने हाल ही में लैपटॉप के बजट सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए JioBook 11 को लॉन्च किया था. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस की तरफ से अब एक नया लैपटॉप तैयार किया जा रहा है, जो एक अन्य किफायती लैपटॉप होगा. यह एक क्लाउड बेस्ट लैपटॉप होगा.

ET की रिपोर्ट्स में दावा किया है कि कंपनी एक बजट लैपटॉप पर काम कर रही है. यह अपकमिंग अफोर्डेबल लैपटॉप क्लाउड बेस्ड प्लेटफॉर्म होगा. यह एक  “dumb terminal” होगा. इसका मतलब है कि लैपटॉप के अंदर बहुत ज्यादा हार्डवेयर का सेटअप लगाने की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए सिर्फ एक एक्टिव इंटरनेट की आवश्यकता होगी. संभवतः यह लो लेटेंसी पर काम करता है. 

Advertisement

एक सर्विस प्रोवाइडर की तरह काम करेगा 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jio Cloud एक सर्विस प्रोवाइडर होगा, जो स्टोरेज और प्रोसेसिंग पावर देगा. इसके लिए कंपनी अभी एक ट्रायल वर्जन पर काम कर रही है, जिसमें  HP Chromebook का यूज़ किया है. 

ये भी पढ़ेंः Jio का सबसे सस्ता रिचार्ज, मिलेगा डेली 1.5GB डेटा, कॉलिंग और बहुत कुछ

सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल पर चलेगा 

क्लाउड कंप्यूटिंग उन लोगों के लिए फायदेमंद सौदा साबित होगी, जो हार्डवेयर पर बहुत ज्यादा रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं.  जियो क्लाउड सर्विस को अधिकतर डिवाइस में एक्सेस किया जा सकेगा. इसमें टैबलेट, स्मार्ट टीवी और लैपटॉप जैसे प्रोडक्ट के नाम शामिल हैं. यह सर्विस मंथली सब्सक्रिप्शन बेस्ड होगी, जिसको जल्द ही फाइनल किया जाएगा. 

क्लाउड लैपटॉप के क्या हैं फायदे? 

क्लाउड कंप्यूटिंग के साथ आने वाले लैपटॉप की मदद से यूजर्स को खर्चे कम करने में मदद मिलेगी. आमतौर पर एक अच्छे कंफिग्रेशन वाले लैपटॉप को खरीदने के लिए करीब 30-50 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन क्लाउड कंप्यूटिंग की मदद से यूजर्स को हार्डवेयर पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं होगी. यूजर्स अपनी जरूरत के मुताबिक, सब्सक्रिप्शन का प्लान चुन सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Jio का 149 रुपये का रिचार्ज, बेनेफिट्स जानकर उड़ जाएंगे होश

JioBook 11  की कीमत 

JioBook 11 एक किफायती लैपटॉप है और कंपनी इसे पहले ही लॉन्च कर चुकी है. मौजूदा समय में यह लैपटॉप ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India पर 14,499 रुपये में लिस्टेड है. यह लैपटॉप JioOS पर काम करता है. अपकमिंग Jio Cloud laptop के तहत यूजर्स को कई सब्सक्रिप्शन के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement