Advertisement

Telegram फाउंडर की गिरफ्तारी से घबराया ये CEO, छोड़ दिया यूरोप, पोस्ट करके किया कंफर्म

Rumble के CEO Chris Pavlovski ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके खुद बताया है कि वह यूरोप छोड़ चुके हैं. उन्होंने लिखा कि मैं थोड़ा लेट हूं, लेकिन यह सही समय है. इससे पहले Telegram के CEO Pavel Durov को शनिवार शाम को फ्रांस के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Rumble के CEO Chris Pavlovski. (Photo: Chris Pavlovski/Instagram) Rumble के CEO Chris Pavlovski. (Photo: Chris Pavlovski/Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

Telegram मैसेजिंग ऐप के फाउंडर और CEO पावेल ड्यूरोव ( Pavel Durov) को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. यह गिरफ्तारी बॉर्गेट हवाई अड्डे पर की गई. ये जानकारी टीएफ1 टीवी और बीएफएम टीवी ने अनजान सोर्स के हवाले से दी. इससे घबराकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Ruble के CEO Chris Pavlovski ने कुछ ही घंटों के अंदर यूरोप छोड़ दिया. 

Rumble के CEO Chris Pavlovski ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर पोस्ट करके खुद बताया है कि वह यूरोप छोड़ चुके हैं. Rumble ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म है. इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई थी. Rumble पर गेमिंग, म्युजिक, न्यूज और पॉडकास्ट आदि का लाभ उठा सकते हैं. 

Advertisement

उन्होंने लिखा, मैं थोड़ा लेट हूं, लेकिन यह सही समय है. मैं यूरोप से सुरक्षित जा चुका है. उन्होंने पोस्ट में आगे बताया है कि फ्रांस ने Rumble को भी दबाने की कोशिश की और अब उन्होंने Telegram के  CEO Pavel Durov को हिरासत में लेकर हद पार कर दी है.  

Rumble के CEO का पोस्ट 

Rumble के CEO ने पोस्ट में आगे कहा कि वह फ्रीडम ऑफ स्पीच के साथ खड़े हैं और वे अपने लिए फ्रांस की कोर्ट में लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने आशा जताई की पावेल ड्यूरोव को जल्द ही छोड़ दिया जाएगा. 

गिरफ्तारी के पीछे की वजह

पावेल ड्यूरोव की गिरफ्तार एक पुलिस जांच के तहत की गई है, जो टेलीग्राम पर मॉडरेटर की कमी पर केंद्रित थी. पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि मॉडरेटर की कमी ने मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियों को बिना रोक टोक के काम करने दिया. 

Advertisement

लगाए गंभीर आरोप, कहा सरकारें दबाव बनाती हैं 

पावेल ड्यूरोव ने एक बार कहा था कि कई सरकारी उनपर दबाव बनाना चाहती है, लेकिन वे अपने ऐप Telegram को निष्पक्ष रखेंगे और यह कभी भी जियो पॉलिटिक्स का मोहरा नहीं बनने देंगे. टेलीग्राम कई देशों में पॉपुलर हो रहा है, हालांकि कई देशों में उसे डेटा सिक्योरिटी वजह से घेरा भी जा रहा है. पावेल ड्यूरोव के पास 15.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं, तो यह 12,99,11,62,25,000 रुपये बनती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement