Advertisement

iPhone 16 के लॉन्च से पहले Apple में बड़ा फेरबदल, CFO छोड़ेंगे पद, ये है कंपनी का प्लान

Apple ने अपकमिंग लॉन्च इवेंट का ऐलान कर दिया है, जो भारत और ग्लोबल मार्केट में 9 सितंबर को होगा. इस इवेंट से पहले कंपनी ने ऐलान किया है कि उनके CFO अपने पद से इस्तीफा देंगे और उनकी जगह भारतीय मूल के Kevan Parekh लेंगे. एक बड़े लॉन्च इवेंट से पहले कंपनी में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Apple CFO Luca Maestri (Photo: Apple) Apple CFO Luca Maestri (Photo: Apple)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

Apple ने सोमवार रात को ऐलान किया है कि वह 9 सितंबर को अपना इवेंट करने जा रहा है. भारत और ग्लोबल मार्केट में 9 सितंबर को ही iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट से पहले कंपनी ने एक और बड़ा ऐलान किया है और बताया है कि कंपनी में बड़े स्तर पर फेरबदल होने जा रहे हैं. 

Apple ने 9 सितंबर के इवेंट से पहले बताया कि चीफ फाइनेंस ऑफिसर (CFO) Luca Maestri अपने पद से त्याग देंगे और उनकी जगह भारतीय मूल के Kevan Parekh लेंगे. Luca Maestri अपने पद को अगले साल की शुरुआत के साथ छोड़ेंगे. हालांकि वे कंपनी में बने रहेंगे और कॉर्पोरेट सर्विस टीम का नेतृत्व करेंगे.

Advertisement

Apple के मुताबिक, Luca Maestri इंफोर्मेशन सिस्टम एंड टेक्नोलॉजी, इंफोर्मेशन सिक्योरिटी, और रियल एस्टेड एंड डेवलपमेंट की भी कमान संभालते रहेंगे. 

यह भी पढ़ें: Apple का बड़ा ऐलान, भारत में 9 सितंबर को लॉन्च होगी iPhone 16 सीरीज

एक दशक पहले किया था जॉइन 

Luca Maestri ने Apple के साथ अपनी शुरुआत साल 2013 में की थी. इससे पहले वे Xerox में CFO के पद पर थे. Apple में शामिल होने के एक साल बाद उन्होंने Peter Oppenheimer की जगह ली और CFO का पद संभाला. 

रेवेन्यू में किया भारी इजाफा  

द वर्ज ने CNBC की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि जब उन्होंने CFO का पद संभाला था, तब Apple का रेवेन्यू 183 बिलियन अमेरिकी डॉलर था और बीते साल यह 383 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच चुका है. 

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16 सीरीज में मिलेगा नया कैमरा सेटअप, लीक हुईं डिटेल्स, जल्द होगी लॉन्च

Advertisement

शेयर दोबारा लाएंगे 

Apple ने ये भी ऐलान किया था कि वह वह अपने शेयर को दोबारा सेल करने के प्रोग्राम को शुरू करेगा, जो 90 बिलियन डॉलर को आगे बढ़ाने का प्रोग्राम है, इसकी कमान भी Maestri ही संभालेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone और iPad की सेल में बीते साल गिरावट आई है. 

कौन लेगा Luca Maestri की जगह? 

Luca Maestri की जगह Kevan Parekh लेंगे, जो Apple के फाइनेंशियल प्लानिंग और एनालिसिस के वाइस प्रेसिडेंट है. Apple कंपनी में Parekh बीते 11 साल से हैं. इससे पहले वे रॉयटर्स और जनरल मोटर्स में सीनियर लीडरशिप की पोस्ट संभाल चुके हैं. 

लॉन्च होगी iPhone 16 सीरीज और ये प्रोडक्ट 

Apple भारत और ग्लोबल मार्केट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max को लॉन्च करेगा. इसके अलावा Watch Series 10, Watch Ultra 3, Watch SE 3, AirPods Max 2 और AirPods 4 भी दस्तक दे सकते हैं. हालांकि अभी तक कंपनी की तरफ से इन सभी प्रोडक्ट को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement