Advertisement

Airtel 5G Plans जल्द होंगे लॉन्च! 4G जैसे ही होंगे रिचार्ज, नहीं देनी होगी बहुत ज्यादा कीमत

Airtel 5G Recharge Plan: 5G सर्विस का ऐलान हो चुका है, लेकिन अभी तक रिचार्ज प्लान की जानकारी सामने नहीं आई है. वाराणसी, दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत 8 शहरों में इस वक्त 5G नेटवर्क लाइव हो चुका है. लोगों के मन में सवाल है कि क्या इस सर्विस के लिए उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे? आइए जानते हैं एयरटेल की क्या प्लानिंग है.

Airtel 5G Plans का जल्द होगा ऐलान Airtel 5G Plans का जल्द होगा ऐलान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

भारत में 5G सर्विसेस लॉन्च हो चुकी हैं. अब इंतजार है तो इस पर आने वाले खर्च का. यानी 5G के लिए यूजर्स को कितने रुपये का रिचार्ज प्लान खरीदना होगा. Airtel और Jio दोनों ने ही अपनी 5G सर्विसेस लॉन्च कर दी है. जहां जियो की सर्विस फिलहाल चार शहरों में लाइव हुई है. वहीं Airtel 5G का एक्सेस 8 शहरों तक पहुंच गया है. 

Advertisement

अब सवाल है तो सिर्फ ये कि यूजर्स को 5G सर्विस के लिए कितना खर्च करना होगा? रिपोर्ट्स की मानें तो Airtel 5G Plans को अंतिम रूप दे रहा है. इसकी डिटेल्स आने वाले कुछ दिनों में अनाउंस हो सकती हैं.

अफोर्डेबल होंगे 5G रिचार्ज प्लान्स

साथ ही कंज्यूमर्स को 5G रिचार्ज के लिए 4G के मुकाबले बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे. हालांकि, 4G की तुलना में 5G रिचार्ज के लिए थोड़े ज्यादा पैसे जरूर खर्च करने होंगे. Airtel के अलावा Jio 5G के प्लान्स भी अफोर्डेबल ही होंगे.

IMC 2022 में मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो 5G प्लान्स अफोर्डेबल होंगे. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel के सीनियर एक्जीक्यूटिव ने इस मामले में जानकारी दी है. 

क्या है कंपनी की प्लानिंग?

उन्होंने बताया कि 5G रिचार्ज प्लान्स की ज्यादा कीमतों से ARPU (एवरेज रेवेन्यु पर यूजर) को बूस्ट नहीं मिलेगा. क्योंकि 5G सर्विस यूज करने वालों की संख्या फिलहाल कम है. उन्होंने इस मामले में थाईलैंड का उदाहरण भी दिया.

Advertisement

जहां 5G रिचार्ज प्लान की कीमतें ज्यादा होने की वजह से 5G एडॉप्शन धीमा है. ये जानकारी Thai Enquirer में भी दी गई थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि थाईलैंड में 5G एडॉप्टेशन में वक्त लगेगा और इसकी वजह छोटा 5G फोन यूजर बेस, हाई ट्रैफिक और कम यूज केस हैं.

एक्जीक्यूटिव के मुताबिक, 'आज के वक्त में इंडस्ट्री के लिए इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न लगभग 7 परसेंट है. इसका बढ़ना जरूरी है और इसे सिर्फ ARPU से ही बढ़ाया जा सकता है. हम 5G को किस कीमत पर लाते हैं, इससे ARPU इक्वेशन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. इस पर सिर्फ ओवर ऑल ट्रैफिक हाइक का असर होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement