Advertisement

कितने रुपये का होगा Airtel- Jio 5G का रिचार्ज? नए प्लान्स दे सकते हैं आपको झटका

Airtel-Jio 5G Plans: बहुत से लोगों को 5G रिचार्ज प्लान्स का इंतजार है. संभव है कि आप जिस प्लान का इंतजार कर रहे हैं, वो आपको मिले ही नहीं. 5G रिचार्ज प्लान्स आपको एक ऑप्शन के रूप नहीं बल्कि स्टैंडर्ड प्लान के तौर पर मिल सकते हैं. टेलीकॉम कंपनियां ARPU को बढ़ाने के लिए ऐसा कर सकती है. आइए जानते हैं 5G रिचार्ज प्लान के नाम पर क्या बदलाव हो सकते हैं.

5G Recharge Plan प्लान्स पड़ सकते हैं महंगे 5G Recharge Plan प्लान्स पड़ सकते हैं महंगे
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

5G सर्विसेस के लॉन्च होने के बाद लोगों को अब 5G रिचार्ज प्लान का इंतजार है. Airtel और Jio ने अपनी 5G सर्विस का ऐलान कर दिया है. दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों की 5G सर्विस चुनिंदा शहरों में उपलब्ध है. यहां यूजर्स को 5G सिग्नल और 5G स्पीड बिना किसी नए रिचार्ज प्लान के मिल रही है. 

कंपनियों का कहना है कि 5G सर्विस पूरी तरह रोलआउट होने तक यूजर्स को ये सर्विसेस मिलती रहेगी. रोलआउट के बाद यूजर्स को 5G रिचार्ज के लिए अलग से प्लान खरीदने होंगे? हमें ऐसा नहीं लगता है कि कंपनियां अलग से 5G रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करेंगी. बल्कि इसके लिए वही स्ट्रैटजी अपनाई जाएगी, जो 4G रिचार्ज के लिए लागू हुई थी. 

Advertisement

कितने रुपये का होगा रिचार्ज प्लान?

रिचार्ज प्लान की कीमतों का ऐलान फिलहाल नहीं हुआ है और जब होगा तब आपको एक झटका लग सकता है. क्या आप जियो या एयरटेल के 4G रिचार्ज अलग से खरीदते हैं? नहीं ऐसा नहीं होता है.

आपको अलग-अलग प्राइस पॉइंट पर एक ही स्पीड वाला यानी 4G डेटा मिलता है. केवल बदलती है तो डेटा लिमिट. किसी रिचार्ज प्लान में आपको डेली 1GB डेटा मिलता है, तो किसी में आपको 3GB डेली डेटा मिलता है.

जियो और एयरटेल की 5G सर्विस लाइव, लेकिन...!

हमें ऐसा लगता है कि 5G आने के बाद भी ऐसा ही होगा. जियो ने चार शहरों में अपनी 5G सर्विस लाइव कर दी है. इन शहरों में यूजर्स को 5G सर्विस एक्सपीरियंस करने के लिए कंपनी इनवाइट दे रही है. कंपनी ने एक वेलकम ऑफर भी लॉन्च किया है. हालांकि, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो वेलकम ऑफर 239 रुपये या इससे ऊपर के रिचार्ज वाले प्लान्स के साथ ही काम कर रहा है. आसान भाषा में कहें तो 5G सर्विस के लिए आपके फोन में कम से कम 239 रुपये का रिचार्ज होना चाहिए. एयरटेल ने अभी तक ऐसी को शर्त नहीं रखी है.

ARPU बढ़ाने के लिए महंगे होंगे रिचार्ज प्लान्स?

अब बात करतें है कि 5G रिचार्ज के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे. हाल में ही एयरटेल के एक्जीक्यूटिव ने बताया था कि इस स्तर पर 5G सर्विस के लिए अलग रिचार्ज प्लान लॉन्च करने से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा. क्योंकि अभी 5G यूजर्स का बेस छोटा है और यूज केस भी कम हैं.

उन्हें बेहतर रेवेन्यू के लिए ARPU को बढ़ाना होगा और इसका एक ही तरीका है. ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) बढ़ाने के लिए कंपनियों को अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे करने होंगे. यानी कंपनियां जब भी रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करेंगी, उस वक्त सभी प्लान्स को रिवैम्प किया जाएगा.

सभी रिचार्ज प्लान्स पर आपको 5G स्पीड मिलेगी. अंतर होगा तो सिर्फ डेटा लिमिट्स का. इस स्थिति में निश्चित रूप से आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. संभव है कि टेलीकॉम कंपनियां जब भी रिचार्ज प्लान लॉन्च करेंगी, तो पूरे पोर्टफोलियो को अपडेट किया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement