Advertisement

क्या आपके फोन में काम करेगी Airtel की 5G सर्विस? ऐसे चलेगा आसानी से पता

Airtel 5G Supported Devices: क्या आपके डिवाइस में Airtel 5G काम करेगा? इस बात की जानकारी यहां पर दे रहे हैं. सभी 5G फोन में Airtel की ये सर्विस काम नहीं करेगी. इसके लिए आपको स्मार्टफोन में स्पेसिफिक 5G बैंड्स का होना जरूरी है. यहां पर आपको इन बैंड्स की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं.

Airtel Airtel
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

भारत में 5G स्पेक्ट्रम को लेकर नीलामी पूरी हो गई है. अब टेलीकॉम ऑपरेटर्स देश में 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अक्टूबर तक भारत में 5G सर्विस चालू हो जाएगी. ऐसे में आपका मोबाइल भी सपोर्ट वाला होना चाहिए तभी आप 5G सर्विस का आनंद ले पाएंगे. 

हालांकि, केवल 5G सपोर्ट वाला हैंडसेट होना काफी नहीं है. कंपनियां अलग-अलग स्पेक्ट्रम की खरीदारी की हैं. सभी हैंडसेट्स पर सभी बैंड्स का सपोर्ट नहीं मिलता है. ऐसे में आपके 5G मोबाइल में सपोर्टेड बैंड्स भी होने चाहिए ताकि आप इस सर्विस को यूज कर सके. 

Advertisement

यहां पर हम Airtel को लेकर बात कर रहे हैं. अगर आपके फोन में ये सेलेक्टेड बैंड्स होंगे तभी आप Airtel 5G सर्विस यूज कर पाएंगे. ऑक्शन के दौरान Airtel ने सभी कैटेगरी के फ्रीक्वेंसी बैंड्स में 5G स्पेक्ट्रम को खरीदा है. 

Reliance Jio के बाद Airtel ने इस खरीदारी में सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए. Airtel ने 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 3300 MHz और 26 GHz वेव्स को खरीदा है. लेकिन, फोन में इसके बैंड्स को लेकर अलग कोड होता है. 

इन बैंड्स का होना जरूरी

900 MHz के लिए n8, 1800 MHz के लिए n3, 2100MHz के लिए n1, 3300 MHz के लिए n78 और 26 GHz के लिए n258, mmWave है. यानी n8, n3, n1, n78 और n258 का सपोर्ट अगर आपके फोन में है तो आप भारत में Airtel 5G की सर्विस को यूज कर सकते हैं.

Advertisement

आप आसानी इन बैंड्स के बारे में पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्मार्टफोन की ऑफिशियल साइट किसी थर्ड पार्टी फोन इंफो साइट पर जाना होगा. जहां पर आपको फोन के मॉडल नंबर को सर्च करना होगा. इसके बाद आप इसमें चेक कर सकते हैं आपका फोन किन 5G बैंड्स को सपोर्ट करता है. अगर इसमें n8, n3, n1, n78 और n258 का सपोर्ट नहीं दिया गया है तो आप एयरटेल 5G सर्विस यूज नहीं कर पाएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement