Advertisement

Airtel का तोहफा, 25% कम हो जाएगा बिल, साथ में 500 रुपये का Amazon e-Voucher फ्री

Airtel Axis Bank Credit Card को लॉन्च कर दिया है. इसके लिए Airtel और Axis Bank ने पार्टनरशिप की है. Airtel के इस क्रेडिट कार्ड में कई बेनिफिट्स दिए गए हैं.

Airtel Airtel
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST
  • Airtel का नया क्रेडिट कार्ड
  • एयरटेल पहले लॉन्च कर पेमेंट बैंक

Airtel ने काफी समय पहले पेमेंट बैंक की शुरू किया था. बैंक से आगे बढ़कर Airtel अब क्रेडिट कार्ड भी अपने कस्टमर्स के लिए लॉन्च कर रहा है. Credit Card  के लिए Airtel ने Axis Bank के साथ पार्टनरशिप की है. इससे यूजर्स को काफी फायदा मिलने वाला है. 

Airtel Axis Bank Credit Card से यूजर्स कैशबैक, स्पेशल डिस्काउंट, डिजिटल वाउचर और कंप्लीमेंट्री सर्विस दी जाएगी. इस क्रेडिट कार्ड को लेकर Airtel और Axis Bank ने पार्टनरशिप की घोषणा कर दी है. कंपनी ने कहा इस पार्टनरशिप से भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को बढ़ाना है. 

Advertisement

कंपनी कई फाइनेंशियल सॉल्यूशन के जरिए डिजिटल इकोसिस्टम को बढ़ाना चाहती है. आने वाले टाइम में Airtel और Axis Bank मार्केट में कई इनोवेटिव फाइनेंशियल ऑफर और डिजिटल सर्विस एयरटेल के कस्मटर्स के लिए पेश करेंगे. 

कंपनी ने एक प्रेस स्टेटमेंट में बताया कि ये सर्विस एयरटेल के कस्टमर्स के लिए एक्सक्लूसिव पेश की जाएगी. इसमें इंडस्ट्री लीडिंग बेनिफिट्स, प्री-अप्रूव्ड इंस्टैंट लोन, Buy Now Pay Later ऑफर और दूसरे ऑफर्स दिए जाएंगे. 

जैसा की ऊपर बताया गया है Airtel Axis Bank Credit Card केवल एयरटेल के कस्मटर्स के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. इसे कस्टमर्स Airtel Thanks ऐप के जरिए ले सकते हैं. इस कार्ड में कई बेनिफिट्स दिए जाएंगे जिसे यहां पर लिस्ट किया जा रहा है. 

Airtel Axis Bank Credit Card से Airtel Mobile/DTH, Airtel Black and Airtel Xstream Fiber पेमेंट पर 25 परसेंट का कैशबैक दिया जाएगा. Airtel Thanks ऐप के जरिए Electricity/Gas/Water बिल पेमेंट पर 10 परसेंट का कैशबैक दिया जाएगा. 

Advertisement

BigBasket, Swiggy, Zomato जैसे मर्चेंट्स पर खर्च करने पर 10 परसेंट का कैशबैक यूजर्स को दिया जाएगा. इसके अलावा दूसरे सभी खर्चे पर 1 परसेंट का कैशबैक दिया जाएगा. कार्ड एक्टिवेशन पर 500 रुपये का Amazon e-Voucher दिया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement