Advertisement

नया 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेने पर मिल रहा है 6,000 रुपये का कैशबैक, जानें क्या है पूरा ऑफर

Bharti Airtel ने हाल ही में नया स्मार्टफोन ऑफर लॉन्च किया था. ये ऑफर 8 अक्टूबर या उसके बाद खरीदे गए 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर ही उपलब्ध है. नया फोन लेने के बाद यूजर्स के पास 30 दिन का रिचार्ज विंडो उपलब्ध रहेगा.

Airtel Airtel
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST
  • Airtel हाल ही में नया स्मार्टफोन ऑफर लॉन्च किया था
  • इस ऑफर से यूजर्स को कंपनी 6,000 रुपये का कैश बेनिफिट दे रही है
  • ये ऑफर 8 अक्टूबर या उसके बाद खरीदे गए 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर ही उपलब्ध है

Bharti Airtel ने हाल ही में नया स्मार्टफोन ऑफर लॉन्च किया था. इस ऑफर से यूजर्स को कंपनी 6,000 रुपये का कैश बेनिफिट दे रही है. इस ऑफर पर कई टर्म्स और कंडीशन्स भी हैं. अब इसको लेकर कहा गया है कि इस ऑफर का बेनिफिट लेने के लिए यूजर्स को 249 रुपये या उससे ज्यादा का रिचार्ज तीन साल या 36 महीने तक करवाना होगा. 

Advertisement

ये ऑफर 8 अक्टूबर या उसके बाद खरीदे गए 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर ही उपलब्ध है. नया फोन लेने के बाद यूजर्स के पास 30 दिन का रिचार्ज विंडो उपलब्ध रहेगा. अगर यूजर इससे ज्यादा टाइम लेते हैं तो ये ऑफर उनको नहीं मिलेगा. 

ऑफर की शुरूआत पहले एलिजिबल रिचार्ज के बाद होगी. यूजर्स को कैशबैक दो बार दिया जाएगा. अगर यूजर्स लगातार एलिजिबल प्लान के साथ 18 महीने तक रिचार्ज करते हैं तो उनके Airtel Payments Bank अकाउंट में 2,000 रुपये क्रेडिट कर दिए जाएंगे. 
36 महीने पूरे होने पर यूजर को बाकी बचे 4,000 रुपये भी उनके Airtel Payments Bank अकाउंट में दिए जाएंगे. यूजर के अकाउंट में पैसे क्रेडिट होने में 90 दिन का समय लग सकता है. इस ऑफर का लाभ आप टेबल में दिए गए स्मार्टफोन्स पर ले सकते हैं. 

Advertisement

Bharti Airtel के कैशबैक ऑफर का लाभ केवल एंड्रॉयड फोन पर ही दिया जा रहा है. इस ऑफर में Xiaomi, Vivo, Samsung, Oppo, Realme, Tecno, Nokia, Infinix, Itel, Lenovo, Lava और Motorola के सेलेक्टेड फोन पर कैशबैक दिया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement