Advertisement

Airtel का धमाका, Spam Calls और SMS से मिलेगी मुक्ति, फ्री में कंपनी देगी ये सर्विस

Airtel Spam Calls Block: स्पैम कॉल और SMS से बचने के लिए Airtel ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने नई सर्विस शुरू की है, जो कंज्यूमर्स को Spam Calls और SMS से बचाएगी. इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा. कंपनी AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को ऐसे कॉल्स और SMS से बचाएगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Airtel का नया फीचर स्पैम कॉल और SMS से बचाएगा. Airtel का नया फीचर स्पैम कॉल और SMS से बचाएगा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

Spam Calls और SMS एक बड़ी समस्या हैं. इन कॉल्स से बड़ी संख्या में लोग परेशान हैं और लगातार इसकी शिकायत करते हैं. इस दिक्कत को दूर करने के लिए Airtel ने एक खास कदम उठाया है. कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पावर्ड स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन रिलीज किया है. 

ये सर्विस AI की मदद से Airtel कंज्यूमर्स को संभावित Spam Calls और SMS से बचएगी. कंपनी का कहना है कि ये सॉल्यूशन स्पैम कॉल्स और मैसेज की रीयल टाइम जानकारी यूजर्स को देगा. ये सर्विस प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही कंज्यूमर्स को मिलेगी. 

Advertisement

नहीं देना होगा कोई चार्ज

इस सर्विस के लिए ग्राहकों को अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा. ये फ्री ऑफ कॉस्ट होगी और ऑटोमेटिक एक्टिवेट हो जाएगी. Airtel कंज्यूमर्स इस सर्विस का फायदा बिना किसी रिक्वेस्ट या ऐप को डाउनलोड किए इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी ने साफ किया है कि ये फीचर सिर्फ स्मार्टफोन पर काम करेगा. 

यह भी पढ़ें: Airtel ने लॉन्च किया 26 रुपये का प्लान, मिलेगा इतने GB डेटा

ये सिर्फ VoLTE कॉल पर ही काम करेगा. हाल में ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने टेलीकॉम कैरियर्स को ठोस कदम उठाने के लिए कहा था. लगातार बढ़ते टेलीमार्केटिंग कॉल्स और कंज्यूमर्स की असंतुष्टि को ध्यान में रखते हुए अथॉरिटी ने टेलीकॉम कंपनियों को सख्त कदम उठाने के लिए कहा था. 

कौन-सी कॉल आएंगी और कौन-सी नहीं?

Airtel ने कहा है कि कस्टमर्स को 160 प्रीफिक्स सीरीज वाले नंबर्स से कॉल आती रहेगी. ये नंबर्स बैंक, म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस कंपनियों, स्टॉक ब्रोकर और दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन, कॉर्पोरेट्स को दिए गए होते हैं. वहीं जिन यूजर्स ने DND का विकल्प नहीं चुना है और प्रमोशनल कॉल्स के लिए सब्सक्राइबर किया है, उन्हें 140 नंबर से शुरू होने वाले नंबर्स से कॉल आती रहेंगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: BSNL ने दी Jio, Airtel और Vi को पटखनी, इस मामले में बनी टॉप टेलीकॉम कंपनी

क्या है कंपनी का कहना?

प्रेस ब्रीफिंग में एयरटेल के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्ठल ने बताया, 'स्पैम्स कस्टमर्स के लिए एक खतरा हैं. हमने पिछले 12 महीने इस दिक्कत को दूर करने के लिए काम किया है.'

उन्होंने कहा, 'डुअल लेयर प्रोटेक्शन के तौर पर डिजाइन इस सॉल्यूशन में दो फिल्टर हैं. एक फिल्टर नेटवर्क लेवल पर काम करता है और दूसरा IT डिस्टम लेयर पर. सभी कॉल्स और SMS इस डुअल लेयर प्रोटेक्शन सिस्टम से पास होती हैं.'

विट्ठल की मानें, तो ये सिस्टम महज 2 मिलीसेकेंड में 1.5 अरब मैसेज और 2.5 अरब कॉल्स को डेली प्रॉसेस करता है. एयरटेल ने इस टेक्नोलॉजी को 400 एयरटेल डेटा साइंटिस्ट्स की मदद से डेवलप किया है. स्पैम कॉल्स से बचाने के साथ ही ये नेटवर्क Airtel यूजर्स को संदिग्ध लिंक्स से भी अलर्ट करता है, जो SMS के जरिए आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement