Advertisement

Airtel का खास रिचार्ज, एक महीने तक रोज मिलेगा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, इतने रुपये है कीमत

Airtel One Month Recharge Plan: अगर आप एक महीने तक डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स चाहते हैं, तो एयरटेल प्लान का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी एक महीने की वैलिडिटी वाले कुछ ही रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. आइए जानते हैं इन प्लान्स में क्या कुछ मिलता है.

Airtel रिचार्ज में एक महीने तक मिलेंगी सभी सर्विसेस Airtel रिचार्ज में एक महीने तक मिलेंगी सभी सर्विसेस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST
  • पूरे एक महीने तक मिलेंगी सर्विसेस
  • डेली 2GB डेटा, 100 SMS के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
  • रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कई दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे

कुछ वक्त पहले तक आप किसी भी ब्रांड का एक महीने की वैलिडिटी वाला प्लान नहीं खरीद सकते थे. क्योंकि कंपनियां ऐसा कोई प्लान ऑफर ही नहीं करती थी. TRAI के आदेश के सभी टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ ऐसे प्लान्स जोड़े हैं, जो एक महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं.

एक महीने की वैलिडिटी का मतलब है कि महीने की जिस तारीख को आपने रिचार्ज किया है, अगले महीने उसी तारीख को नया रिचार्ज करना होगा. अभी तक टेलीकॉम सर्विसेस एक महीने के नाम पर 22 या 28 दिनों के लिए मिल रही थी.

Advertisement

ट्राई के आदेश के बाद कंपनियों ने 30 दिनों वाला और एक महीने की वैलिडिटी वाला प्लान जोड़ा है. एयरटेल के पोर्टफोलियो में भी ऐसा ही एक प्लान शामिल है. इस प्लान में यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स मिलते हैं. 

Airtel रिचार्ज प्लान में क्या है खास? 

कंपनी का एक महीने की वैलिडिटी वाला प्लान 319 रुपये में आता है. इस रिचार्ज में यूजर्स को एक महीने की वैलिडिटी मिलती है. प्लान में कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB डेटा मिलता है. इसके अलावा यूजर्स को 100 SMS भी डेली मिलेंगे.

डेटा लिमिट खत्म हो जाने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड के डेटा मिलेगा. एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 3 महीने के लिए Apollo 24/7 Circle प्लान मिलेगा. इस रिचार्ज के साथ 100 रुपये का कैशबैक FASTag पर मिल रहा है.

Advertisement

साथ ही यूजर्स को फ्री हैलो ट्यून और Wynk म्यूजिक का फ्री एक्सेस दिया जा रहा है. इसके अलावा कंपनी ने हाल में ही 111 रुपये का भी एक महीने की वैलिडिटी वाला प्लान लॉन्च किया है.

इस प्लान में यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम और 200 MB डेटा मिलता है. इस प्लान में यूजर्स को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से लोकल और STD कॉलिंग कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement