Advertisement

Airtel के चार सस्ते प्लान्स, 22 या 28 दिन नहीं पूरे महीने चलेगा रिचार्ज, जानिए डिटेल्स

Airtel Monthly Validity Recharge: अभी तक आपने 22 दिन या फिर 28 दिनों के रिचार्ज यूज किए होंगे. TRAI के आदेश के बाद अब कंपनियों ने एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स की लिस्ट जारी कर दी है. इन प्लान्स में आपको दिनों की नहीं बल्कि पूरी महीने की वैलिडिटी मिलेगी. चाहे कितने भी दिनों का महीना हो, इन प्लान्स में आपको पूरे महीने सर्विस मिलेगी.

Airtel के सस्ते रिचार्ज प्लान्स Airtel के सस्ते रिचार्ज प्लान्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

टेलीकॉम कंपनियों के पोर्टफोलियो में एक महीने और 30 दिनों की वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं. TRAI के आदेश के बाद कंपनियों ने ऐसे प्लान्स को जोड़ दिया है. जहां पहले 28 दिन या 22 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स आते थे. अब आपको पूरे एक महीने की वैलिडिटी वाले प्लान्स मिलेंगे.

Airtel के पोर्टफोलियो में ऐसे चार प्लान्स हैं, जो एक महीने और 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. अगर आप कम कीमत में एक महीने तक अपने सिम कार्ड को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो इन प्लान्स को ट्राई कर सकते हैं.

Advertisement

हम ऐसे ही चार प्लान्स की डिटेल्स लेकर आए हैं, जिसमें आपको 30 दिन या फिर एक महीने की वैलिडिटी मिलती है. ये सभी प्लान्स 150 रुपये से कम कीमत के हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स. 

Airtel का 109 रुपये और 111 रुपये का प्लान 

30 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान 109 रुपये में आता है. इस रिचार्ज में यूजर्स को 30 दिनों के लिए 200MB डेटा और 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. इस रिचार्ज में आप 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉल कर सकते हैं. वहीं लोकल SMS के लिए 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये का चार्ज देना होगा. 

111 रुपये के प्लान में आपको ऊपर वाले प्लान्स के ही बेनिफिट्स मिलेंगे. दोनों प्लान्स में सिर्फ वैलिडिटी का अंतर है. जहां 109 रुपये में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वहीं 111 रुपये में आपको एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी. 

Advertisement

एयरटेल का 128 और 131 रुपये का रिचार्ज 

ऊपर वाले प्लान्स की तरह ही ये दोनों प्लान्स भी एक जैसे बेनिफिट्स के साथ आते हैं. इसमें आपको 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट पर लोकल और STD कॉल्स मिलेंगी. वहीं वीडियो कॉल के लिए आपको 5 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज देना होगा.

लोकल SMS 1 रुपये और STD SMS के लिए 1.5 रुपये खर्च करने होंगे. दोनों प्लान्स के बेनिफिट्स एक ही हैं. सिर्फ 128 रुपये के प्लान में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जबकि 131 रुपये के प्लान में एक महीने की वैलिडिटी मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement