Advertisement

Airtel के जबरदस्त प्लान्स, डेली 2GB डेटा और 365 दिनों तक की वैलिडिटी, 319 रुपये से शुरू हैं रिचार्ज

Airtel Recharge Plans: एयरटेल कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है. कंपनी के पोर्टफोलियो में डेली 2GB डेटा वाले कई प्लान्स शामिल हैं. इनमें एक महीने से लेकर एक साल तक की वैलिडिटी मिलती है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में शामिल किस प्लान में क्या मिलता है.

Airtel Recharge Plans में मिलेगा 2GB डेली डेटा Airtel Recharge Plans में मिलेगा 2GB डेली डेटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • डेली 2GB डेटा वाले Airtel प्लान्स 319 रुपये से शुरू हैं
  • इनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS भी मिलते हैं
  • ज्यादातर प्लान्स में आपको FASTag कैशबैक मिलेगा

टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है. पहले के मुकाबले अब के प्लान्स अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. जहां पहले रेट कटर्स का टेलीकॉम मार्केट में दबदबा था, अब डेटा ने उसकी जगह ले ली है. ज्यादातर प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है, लेकिन डेटा के लिए आपको अच्छा खासा खर्च करना होता है.

एयरटेल के पोर्टफोलियो में भी आपको कई सारे प्लान्स मिलेंगे, लेकिन अगर आपकी जरूरत डेली 2GB डेटा की है, तो हम एक लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में ब्रांड के उन सभी प्लान्स की डिटेल है, जो डेली 2GB डेटा ऑफर करते हैं.

Advertisement

आपको सिर्फ डेटा ही नहीं बल्कि अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा भी मिलेगी. इनमें से कुछ प्लान्स में तो यूजर्स को Disney+ Hostar और Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स. 

एयरटेल का 319 रुपये का प्लान 

इस प्लान में यूजर्स को एक महीने की वैलिडिटी मिलती है. इसमें एक महीने के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 2GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा कंज्यूमर्स को 100 रुपये का कैशबैक Fastag पर मिलेगा. साथ ही Hello Tunes, Wynk Music का फ्री सब्सक्रिप्शन भी होगा. 

Airtel का 359 रुपये का प्लान 

इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. यह रिचार्ज प्लान अनलिमिडेट वॉयस कॉलिंग, डेली 100 SMS और डेली 2GB डेटा के साथ आता है.

इसमें यूजर्स को Amazon Prime Mobile एडिशन, 100 रुपये का FASTag कैशबैक, Apollo 24 | 7 Circle, Shaw Academy से फ्री कोर्स की सुविधा मिलेगी. 

Advertisement

499 रुपये में क्या क्या मिलेगा? 

2GB डेली डेटा वाला यह प्लान अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS बेनिफिट्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को तीन महीनों की फ्री Apollo 24/7 मेंबरशिप, विंक म्यूजिक और 100 रुपये का कैशबैक FASTag पर मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. 

2999 रुपये के रिचार्ज में क्या है? 

इस प्लान में आपको लगभग यही सुविधाएं मिलती है. हालांकि, इसकी वैलिडिटी 365 दिनों की है. यानी एक साल के लिए आपको डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS मिलेंगे. 

839 रुपये का प्रीपेड प्लान

इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों के लिए डेली 2GB डेटा मिलेगा. कंज्यूमर्स को Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन और apollo 24/7 का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

आप इस प्लान में Wynk Music का भी फायदा उठा सकते हैं. अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 100 SMS के साथ यूजर्स को 100 रुपये का कैशबैक FASTag पर मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement