Advertisement

Airtel का धमाका, लॉन्च किए चार सस्ते रिचार्ज प्लान, मिलेगी एक महीने तक की वैलिडिटी

Airtel Recharge Plans: एयरटेल ने एक दो नहीं बल्कि चार नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को एक महीने तक की वैलिडिटी मिलती है. इन प्लान्स में यूजर्स को कॉलिंग, डेटा और SMS की सर्विस भी मिलेगी. आइए जानते हैं नए रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स.

Airtel Recharge Plans में मिलेगी एक महीने तक की वैलिडिटी Airtel Recharge Plans में मिलेगी एक महीने तक की वैलिडिटी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:01 AM IST
  • Airtel ने लॉन्च किए चार नए रिचार्ज प्लान्स
  • यूजर्स को मिलेगी एक महीने तक की वैलिडिटी
  • इन प्लान्स में डेटा, कॉलिंग और SMS सर्विस मिलती है

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel ने चार नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अफोर्डेबल प्राइस रेंज वाले चार प्लान लॉन्च किए हैं, जो बेहद कम कीमत पर आते हैं. ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं, जो कम कीमत पूरे महीने अपना फोन एक्टिव रखना चाहते हैं.

हालांकि, कंपनी पहले से ही 99 रुपये का एक प्लान ऑफर कर रही है. ये प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. आइए जानते हैं Airtel के नए प्लान्स में यूजर्स को क्या कुछ मिलेगा. 

Advertisement

Airtel 109 और 111 प्रीपेड प्लान 

ये दोनों एयरटेल प्लान्स लगभग एक जैसे ऑफर के साथ आते हैं. इन दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को 200MB डेटा, 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. इन प्लान्स में कस्टर्म्स 1 रुपये की दर से लोकल SMS और 1.5 रुपये के रेट से STD SMS कर सकते हैं.

साथ ही कंज्यूमर्स को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. अब आप सोच रहे होंगे कि दोनों प्लान्स में अंतर क्या है? अंतर इसकी वैलिडिटी में है.

जहां Airtel के 109 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वहीं 111 रुपये के रिचार्ज में एक महीने की वैलिडिटी मिलती है. दोनों ही प्लान्स में वैलिडिटी को छोड़कर 99 रुपये के रिचार्ज वाले ही बेनिफिट्स मिलते हैं. 

Advertisement

128 रुपये और 131 रुपये का रिचार्ज 

Airtel के इन दोनों प्लान में भी एक जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं. 128 रुपये के रिचार्ज में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वहीं 131 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को एक महीने की वैलिडिटी मिलती है. इसके अलावा दोनों प्लान्स के बेनिफिट्स लगभग एक जैसे हैं. 

कंज्यूमर्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से लोकल और STD कॉल्स कर सकते हैं. इसके अलावा नेशनल वीडियो कॉल 5 पैसे प्रति सेकेंड के रेट से कर सकते हैं. यूजर्स को 50 पैसे प्रति MB के लिए खर्च करने होंगे, जबकि लोकल और STD SMS के लिए 1 रुपये और 1.5 रुपये खर्च करने होंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement