Advertisement

Airtel ने किया बड़ा बदलाव! इस सस्ते रिचार्ज में मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट्स, वैलिडिटी भी बढ़ा दी

Airtel Recharge Plan: एयरटेल ने अपने पुराने प्लान को अपडेट किया है. अब इस प्लान में पहले से ज्यादा वैलिडिटी और डेटा मिलेगा. एयरटेल प्लान में यूजर्स को डेटा के साथ कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स भी मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी अपडेट्स.

Airtel Recharge Plan में मिलेगा ज्यादा डेटा Airtel Recharge Plan में मिलेगा ज्यादा डेटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST
  • Airtel ने 265 रुपये के प्लान में किया बदलाव
  • अब पहले से ज्यादा मिलेगी वैलिडिटी और डेटा
  • इस प्लान में डेटा, कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं

Airtel ने अपने एक प्लान को रिवाइज कर दिया है. कंपनी ने हाल में ही दो रेट कटर और दो स्मार्ट रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं. इनमें से दो एक महीने की वैलिडिटी और दो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. अब कंपनी ने 265 रुपये के रिचार्ज प्लान को अपग्रेड कर दिया है. पहले इस प्लान में कंज्यूमर्स को 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 1GB डेटा मिलता था. 

Advertisement

ब्रांड ने इसमें बदलाव कर दिया है. कंज्यूमर्स को अब पहले के मुकाबले ज्यादा बेनिफिट्स मिलेंगे. कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी बढ़ाने के साथ-साथ डेटा बेनिफिट्स में भी इजाफा किया है. आइए जानते हैं Airtel के 265 रुपये के प्लान में क्या-क्या मिलेगा. 

Airtel Rs 265 Plan: क्या हैं बेनिफिट्स? 

यह रिचार्ज प्लान अब 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी पहले के मुकाबले दो दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स को 1GB डेली डेटा के बजाय 1.5GB डेटा रोज मिलेगा. डेटा के मामले में भी कंपनी ने 500MB का इजाफा किया है.

पूरे महीने की बात करें तो यूजर्स को पहले के 28GB डेटा के मुकाबले अब 45GB डेटा मिलेगा. लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा. एयरटेल प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन का बेनिफिट भी मिलेगा.

Advertisement

डेली 100 SMS की लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 1 रुपये पर SMS के रेट से लोकल और 1.5 रुपये के रेट से STD SMS मिलेंगे. इस प्लान के साथ कंज्यूमर्स को Airtel Wynk म्यूजिक और Hello Tunes का एक्सेस भी मिलता है. 

कंपनी ने हाल में ही चार नए प्लान्स लॉन्च किए हैं. इसमें यूजर्स को 109 रुपये और 111 रुपये का स्मार्ट रिचार्ज लॉन्च किया है. इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी क्रमशः 30 दिनों और एक महीने की है. इसके अलावा ब्रांड ने 128 रुपये और 131 रुपये का भी रिचार्ज ऑफर किया है, जो 30 दिनों की वैलिडिटी और एक महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement