Advertisement

Airtel ने किया क्लाउड गेमिंग 5G नेटवर्क टेस्ट, मिली हैरान कर देने वाली स्पीड!

5G सर्विस को अभी भारत में कमर्शियल तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है. अभी इसको लेकर टेलीकॉम कंपनियां ट्रायल कर रही है. Airtel ने इसको लेकर एक बार फिर से ट्रायल किया है. Airtel ने गेमिंग शोकेस के लिए 5G ट्रायल सेशन का आयोजन किया. इसमें दिखाया गया कि Airtel 5G पर क्लाउड गेमिंग कितनी फास्ट हो सकती है. 

Airtel Airtel
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST
  • Airtel ने इसको लेकर एक बार फिर से ट्रायल किया है
  • इसमें नेटवर्क स्पीड 1Gbps तक गई थी और लेटेंसी 10 मिलीसेकंड्स तक रही
  • इस ट्रायल में Airtel ने दिखाया किस तरह 5G का यूज क्लाउड गेमिंग के लिए भी हो सकता है

5G सर्विस को अभी भारत में कमर्शियल तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है. अभी इसको लेकर टेलीकॉम कंपनियां ट्रायल कर रही है. Airtel ने इसको लेकर एक बार फिर से ट्रायल किया है. Airtel ने गेमिंग शोकेस के लिए 5G ट्रायल सेशन का आयोजन किया. इसमें दिखाया गया कि Airtel 5G पर क्लाउड गेमिंग कितनी फास्ट हो सकती है. 


ये ट्रायल मानेसर में किया गया. इसमें 3500 MHz हाई कैपेसिटी स्पेक्ट्रम बैंड का यूज किया गया जो डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम से दिया गया है. इन ट्रायल्स के लिए Airtel ने Ericsson और Nokia के साथ पार्टनरशिप की है. 

Advertisement

Airtel ने गेमर्स जैसे Mortal (Naman Mathur) और Mamba (Salman Ahmad) को गेमिंग प्लेटफॉर्म Blacknut के लिए इनवाइट किया. इन गेमर्स ने नए OnePlus 9R हैंडसेट पर Asphalt को खेला. यहां पर आपको बता दें कि 5G नेटवर्क अभी कमर्शियल तौर पर उपलब्ध नहीं है. 

इस ट्रायल के लिए Airtel ने टेस्ट 5G सिम दिया था. इसमें नेटवर्क स्पीड 1Gbps तक गई थी और लेटेंसी 10 मिलीसेकंड्स तक रही. इसको ऐसे समझें 4G मोबाइल इंटरनेट स्पीड भारत में एवरेज 47 मिलीसेकंड्स है और एवरेज डाउनलोड स्पीड 17.77Mbps है. ये डेटा Speedtest Global Index के जुलाई 2021 की रिपोर्ट के अनुसार है. 

इस ट्रायल में Airtel ने दिखाया किस तरह 5G का यूज क्लाउड गेमिंग के लिए भी हो सकता है. इससे मोबाइल यूजर्स जो गेम खेलते हैं वो तरीका बदल जाएगा. 5G नेटवर्क रियल टाइम गेमिंग के लिए Blacknut को सपोर्ट करेगा. इससे डिवाइस पर बिना गेम को इंस्टॉल किए भी इसे खेला जा सकता है. 
ये भी पढ़ें:-

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement