Advertisement

Akai ने लॉन्च की नई AC रेंज, गर्मी और सर्दी दोनों में कर पाएंगे इस्तेमाल, इतनी है कीमत

Akai ने भारत में अपने नए ACs का ऐलान कर दिया है. कंपनी तीन AC सीरीज को लॉन्च किया है, जो अलग-अलग यूजर्स को टार्गेट करती हैं. कंपनी ने एक ऐसी रेंज भी लॉन्च की है, जिसका इस्तेमाल गर्मी और सर्दी दोनों में किया जा सकता है. यानी आपको सर्दी में ठंडी हवा और सर्दियों में गर्म हवा इस AC से मिलेगी. आइए जानते हैं कीमत और दूसरे डिटेल्स.

Akai ने लॉन्च किए नए AC Akai ने लॉन्च किए नए AC
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

AKAI ने भारतीय बाजार में अपनी नई AC रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी टीवी, ऑडियो, वॉशिंग मशीन और दूसरे होम अप्लायंस कैटेगरी में भी मौजूद है. ब्रांड ने अपने AC की नई रेंज को तीन सीरीज में लॉन्च किया है. ये सीरीज भारत के अलग-अलग जगहों के नाम पर आधारित हैं. 

कंपनी ने अपने हैवी ड्यूटी AC रेंज को सियाचिन के नाम से लॉन्च किया है. वहीं इकोनॉमी सीरीज नीलगिरी के नाम से आती है, जबकि हॉट और कोल्ड दोनों तरह के ऑप्शन वाले वेरिएंट्स कश्मीर के नाम से आते हैं. इन सभी के नाम से आप इनके काम करने के तरीके का अंदाजा लगा सकते हैं. 

Advertisement

दमदार फीचर्स मिलेंगे 

Akai ने बताया है कि इन ACs को कंपनी की लेगेसी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इनमें इनोवेशन, रिलायबिलिटी और लॉन्ग लास्टिंग ड्यूरेबिलिटी मिलती है. ये सभी AC सीरीज 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग के ऑप्शन में आते हैं. इनमें आपको 1 टन से 2.25 टन तक की क्षमता का विकल्प मिलता है. 

यह भी पढ़ें: AC ऑन करने से पहले करा लें ये 5 जरूरी काम, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

इनके साथ कंपनी बैकलिट रिमोट दे रही है. AC के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इनमें 8-in-1 फ्लेक्सी कूलिंग मोड मिलता है. इसमें आपको आयुर्वेदिक फिल्टर, PM1 फिल्टर और फोर-वे स्विंग ऑप्शन मिलता है. इन ACs के साथ 1 साल की कॉम्प्रिहेंशिव वारंटी, 5 साल की PBC वारंटी और 10 साल की वारंटी इन्वर्टर AC के कंप्रेसर पर मिलेगी.  वहीं फिक्स्ड स्पीड स्प्लिट AC के कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी है. 

Advertisement

सर्दी-गर्मी दोनों में करेगा काम 

Akai Siaachen हैवी ड्यूटी AC को एक्स्ट्रीम कंडीशन के लिए तैयार किया गया है. ये 55 डिग्री सेल्सियल पर भी बेहतरीन कूलिंग ऑफर करेंगे. इनका इस्तेमाल घर, ऑफिस या कमर्शियल तीनों जगहों पर किया जा सकता है. वहीं Akai Nilgiree सीरीज यूजर्स को कॉस्ट इफेक्टिव कूलिंग ऑफर करेगी. 

यह भी पढ़ें: ना Flipkart, ना Amazon, यहां मिल रहा AC पर बंपर ऑफर्स

Akai Kaashmir में आपको हॉट और कोल्ड दोनों ही विकल्प मिलते हैं. यानी आप इन्हें गर्मियों में ठंडी हवा के लिए और सर्दियों में गर्म हवा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि पूरे साल इस्तेमाल करने के लिए ये AC अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं. कंपनी ने बताया है कि उनके AC रेंज की कीमत 30,900 रुपये से शुरू होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement