Advertisement

Reliance Jio पूरे भारत में इस दिन लॉन्च कर सकती है 5G सर्विस, आकाश अंबानी ने दिया संकेत

Reliance Jio पूरे भारत में 5G सर्विस लॉन्च करने के लिए तैयारी में है. इसके बारे में कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा है कि वो आजादी का अमृत महोत्सव पूरे भारत में 5G सर्विस लॉन्च के साथ मनाएंगे. ऐसे में माना जा रहा है 15 अगस्त 2022 को कंपनी 5G सर्विस लॉन्च कर सकती है.

Jio Jio
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

हाल ही में 5G का ऑक्शन खत्म हुआ है. अब Reliance Jio पूरे देश में 5G रोलआउट करने की तैयारी में है. कंपनी 5G प्लान्स और ट्रायल्स को लेकर ज्यादा कुछ जानकारी शेयर नहीं करती थी. जबकि दूसरी टेलीकॉम कंपनियां जैसे Vodafone Idea (Vi)और Bharti Airtel को लेकर जानकारी सामने आती रहती थी. 

अब Reliance Jio की ओर से हिंट किया गया है कि इसकी 5G सर्विस पूरे देश में 15 अगस्त को जारी हो सकती है. इसको लेकर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इशारा किया है. उन्होंने कहा है कि वो आजादी का अमृत महोत्सव पूरे भारत में 5G रोलआउट के साथ मनाएंगे. 

Advertisement

आकाश अंबानी के मुताबिक, Jio यूजर्स को वर्ल्ड क्लास, अफोर्डेबल 5G और 5G-एनेबल्ड सर्विस देगा. आपको बता दें कि कंपनी ने स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान इतना स्पेक्ट्रम खरीद लिया है कि वो 5G सर्विस को देश में बड़े पैमाने पर लॉन्च कर सकती है. 

इस टेलीकॉम कंपनी ने इस स्पेक्ट्रम नीलामी में 88,078 करोड़ रुपये ज्यादा खर्च किया है. इससे इसके पास ऐसे एयरवेव्स भी हैं जो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के पास नहीं है. जियो एकमात्र टेलीकॉम कंपनी है जिसके पास अभी 700 MHz एयरवेव्स मौजूद है. इससे इसको बाकी टेलीकॉम कंपनियां से फायदा मिलेगा. 

अब आकाश अंबानी ने 5G लॉन्च को लेकर काफी क्लियर बोला है. लेकिन, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या जियो इसको एग्जीक्यूट कर पाएगा. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि भारत के पास अभी कोई भी 5G नेटवर्क नहीं है. 

Advertisement

अभी तक जो भी 5G नेटवर्क्स थे उनको ट्रायल के लिए थे जिसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (DoT) ने स्पेक्ट्रम दिया था. इसको लेकर हमें ज्यादा जानकारी के लिए इंतजार करना होगा. यूजर्स को इसके लिए 5G SIM की भी जरूरत होगी. इसके अलावा अगर ये ऐसा करने में कामयाब होता है तो इसे बाकी टेलीकॉम कंपनियों से ज्यादा फायदा मिलेगा. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement