
Amazon आज आपको इनाम जीतने का मौका दे रहा है. आज यानी 19 मार्च 2022 को आप Amazon के जरिए 1,000 रुपये जीत सकते हैं. इसके लिए आपको Amazon Daily Quiz में हिस्सा लेना होगा. Amazon Daily Quiz का आयोजन कंपनी रोज करती है.
Amazon Daily Quiz में अगर आप विनर होते हैं तो आपके Amazon Pay Balance में इनाम की राशि दी जाती है. Amazon क्विज के विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज के विनर की घोषणा कल की जाएगी.
Daily Quiz खेलने के लिए आपके मोबाइल में Amazon ऐप का होना जरूरी है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसमें लॉगिन करना होगा. इसके बाद आप क्विज खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- iPhone 13 हुआ सस्ता, Amazon से 52,390 रुपये में खरीद सकते हैं आप, मिल रहा इतना डिस्काउंट
इसके लिए आपको ऐप के फन सेक्शन में जाना होगा. इसके लिए आप सर्च बार में जाकर फन सेक्शन को सर्च भी कर सकते हैं. फिर आपको Daily Quiz के सेक्शन में जाना होगा. जिसमें आपको पांच सवालों के सही जवाब देने होंगे.
सभी सवालों के जवाब देने के बाद आप विनर बनने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं. यहां पर आपको आज के सभी सवालों उसके सही जवाब के बारे में बता रहे हैं.
1. Kannada actor Puneeth Rajkumar’s last film will hit cinemas on his birth anniversary on March 17, 2022. Name the film
जवाब- James
2. What per cent of the LIC IPO issue size would be reserved for policyholders?
जवाब- 10%
3. What is the name of the manual of the Special Protection Group, which exclusively protects India's Prime Minister?
जवाब- Blue Book
4. This is the flag of which country?
जवाब- Turkey
5. This is the Mortuary Temple of Hatshepsut located in which country?
जवाब- Egypt