Advertisement

Amazon पर सेल शुरू, आधे से भी कम दाम में मिलेंगे कई प्रोडक्ट, स्मार्टवॉच से लेकर लैपटॉप तक शामिल

Amazon पर एक नई सेल शुरू हो चुकी है, जिसका नाम December Bonanza Sale है. इसमें मैक्सिमम 70 परसेंट तक का डिस्काउंट देने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में अगर कई प्रोडक्ट को आधे से भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल सकता है. इस सेल में कई टॉप ब्रांड्स को शामिल किया है, जो नो कॉस्ट EMI के साथ मिलेंगे.

Amazon पर शुरू हुई नई सेल, सस्ते मिल रहे कई प्रोडक्ट. Amazon पर शुरू हुई नई सेल, सस्ते मिल रहे कई प्रोडक्ट.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 23 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

Amazon पर एक नई सेल शुरू हुई है, जिसका नाम December Bonanza Sale है. यह सेल 25 दिसंबर तक चलेगी. इस सेल के दौरान लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफोन और कई प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदने का मौका मिलेगा.

Amazon पर इस सेल का बैनर भी लिस्टेड है, जिसमें 70 प्रतिशत तक का ऑफ देने का दावा किया जा रहा है. ऐसे में अगर कई प्रोडक्ट को आधे से भी कम कीमत में खरीदने का मौका मिल सकता है. इस सेल में कई टॉप ब्रांड्स को शामिल किया है, जो जीरो पर्सेंस नो कॉस्ट EMI के साथ मिलेंगे. 

Advertisement

टैबलेट पर भी मिल रहा डिस्काउंट 

Amazon की इस सेल में टैबलेट को शामिल किया है, जिसमें Samsung, Lenovo, Redmi, लावा और नोकिया जैसे ब्रांड  शामिल हैं. टैबलेट पर 55 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः  Amazon Year End Offers: iPhone से Redmi तक, इन फोन्स पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट 

गेमिंग लैपटॉप को भी किया शामिल 

इस सेल में टॉप डील्स ऑन इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को लिस्टेड किया है. इसमें एक स्मार्टवॉच, गेमिंग लैपटॉप को शामिल है. मौजूदा समय में गेमिंग काफी पॉपुलर हो चुके हैं और बहुत से लोग सस्ते गेमिंग की तलाश करते हैं.  

लैपटॉप पर भी मिल रहा है ऑफर 

सेल बैनर पर क्लिक किया तो Amazon पर टॉप बेस्ट सेलिंग लैपटॉप की लिस्ट नजर आने लगी. इसमें Dell, Asus, Acer, HP और Lenovo जैसे ऑप्शन शामिल हैं. लैपटॉप पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट लिस्टेड किया है. 

Advertisement

स्मार्टवॉच पर 70 पर्सेंट का ऑफ 

Amazon पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक,  स्मार्टवॉच पर भी दमदार डील्स मिल रही हैं, जो 70 पर्सेंट तक का ऑफ है. ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर स्मार्टवॉच पर टॉप ऑफर्स को लिस्टेड किया है. 

ये भी पढ़ेंः  AC की तरह दीवार पर टंग जाएगा ये Room Heater, 6 हजार रुपये है कीमत 

सस्ते मिल रहे TWS और ईयरबड्स 

Amazon पर सेल के दौरान सस्ते में TWS, इयरबड्स और हेडफोन आदि को खरीद सकते हैं. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, TWS पर 70 प्रतिशत का डिस्काउंट लिस्टेड किया है. इसमें JBL, Sony, boAt, Bose, Boult जैसे ब्रांड के प्रोडक्ट शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement