
Amazon ने भारत में Amazon Fire TV Cube (2nd gen) लॉन्च कर दिया है. ये एक स्ट्रीमिंग डिवाइस है जिसमें कई अलग अलग फीचर्स दिए गए हैं.
ऐमेजॉन फायर टीवी क्यूब 2nd जेनेरेशन में Amazon Fire TV और Echo Smart स्पीकर दोनों के फीचर्स दिए गए हैं. यानी इससे आप Fire TV स्टिक की तरह यूज कर सकते हैं और यहां आपको Alexa वॉयस कमांड का भी फीचर मिलेगा.
Amazon Fire TV Cube सेकंड जेनेरेशन में डॉल्बी विजन और एचडीआर का भी सपोर्ट दिया गया है. यानी Netflix या किसी भी OTT प्लैटफॉर्म पर आप एचडीआर सपोर्ट वाले कंटेंट अपने टीवी में देख सकते हैं.
Amazon Fire TV Cube की बिक्री भारत में शुरू हो रही है. इसे ऐमेजॉन, क्रोमा और रिलायंस रीटेल से खरीदा जा सकेगा. इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है.
Amazon Fire TV Cube 2nd जेनेरेशन को कनेक्ट करने के लिए HDMI केबल की जरूरत होती है. आपको बता दें कि इसमें Fire TV Stick 4k वाले सभी फीचर्स हैं और साथ ही आपको हैंड्स फ्री एक्सपीरिएंस भी मिलेगा, क्योंकि Echo स्पीकर्स का भी सपोर्ट है.
Amazon Fire TV Cube 2nd जेनेरेशन में Alexa वॉयस असिस्टेंट भी है और इस डिवाइस में ऑलवेज ऑन माइक्रोफोन हैं. इसमें एक छोटा स्पीकर भी है. आप कोई भी कमांड दे सकते हैं.
उदाहरण के तौर पर आप इसे कमांड दे कर टीवी को ऑन या ऑफ कर सकते हैं. स्मार्ट डिवाइस कंट्रोल कर सकते हैं. टीवी का वॉल्यूम भी ऐडजस्ट कर सकते हैं.
Amazon Fire TV Cube 2nd जेनेरेशन के साथ रिमोट दिया गया है. इस रिमोट में नेटफ्लिक्स , ऐमेजॉन प्राइम वीडियो और ऐमेजॉन म्यूजिक के लिए हॉट कीज भी हैं. इस रिमोट से जिवाइस के इंटरफेस को मैनेज किया जा सकता है.