Advertisement

Amazon ने भारत में लॉन्च किया Smart Choice Laptops स्टोर, शॉपिंग एक्सपीरियंस होगा बेहतर

Amazon ने Smart Choice Laptops स्टोर लॉन्च किया है. Smart Choice Laptops स्टोर से आप आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से लैपटॉप को खरीद सकते हैं.

Amazon Amazon
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST
  • Amazon की नई स्टोर भारत में लॉन्च
  • लैपटॉप खरीदने में मिलेगी काफी मदद

ई-कॉमर्स साइट Amazon ने 'Smart Choice Laptops' स्टोर की घोषणा की है. इस स्टोर से लैपटॉप खरीदने वालों का शॉपिंग एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाएगा. कंपनी ने बताया है कि इससे कस्टमर्स को नया लैपटॉप खरीदने के समय सही डिसीजन लेने में मदद मिलेगी. 

नए लैपटॉप को खरीदते समय उपलब्ध ऑप्शन्स और कई फीचर्स की वजह से यूजर्स को कंफ्यूजन हो जाता है. Amazon India का ये Smart Choice Laptops उनके लिए काफी बेहतर ऑप्शन साबित होगा. इस स्टोर पर लैपटॉर को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- Samsung के फोन में जोड़ा iPhone का पार्ट, बन गया ऐसे फीचर वाला दुनिया का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन

इसमें कई पैरामीटर्स का यूज किया गया है. इसमें बेसिक लैपटॉप, लैपटॉप फॉर स्कूल, ऑफिस के लिए लैपटॉप, मल्टी टास्किंग लैपटॉप या कॉलेज यूज के लिए, कोडिंग के लिए लैपटॉप, एंट्री लेवल गेमिंग लैपटॉप और हाई परफॉर्मसेंस गेमिंग लैपटॉप जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं. 

ये सेलेक्शन ब्रांड और टेक्नोलॉजी पार्टनर के आइडेंटिटी पर बेस्ड है. कस्टमर्स अपने यूज के आधार पर लैपटॉप का सेलेक्शन कर सकते हैं. कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, Amazon India के डायरेक्टर Akshay Ahuja ने कहा कि हम कस्टमर्स की खरीदारी को आसान बनाना चाहते हैं.

इस Smart Choice Laptops स्टोर से परचेज साइकिल को आसान बनाना चाहते हैौं और कस्मटर्स को एक इंफोर्मेटिव डिसीजन लेने में मदद करेंगे. इसके लिए कंपनी ने सभी लीडिंग लैपटॉप्स ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप की है. 

Advertisement

अभी तक यूजर्स के पास लैपटॉप को अलग-अलग क्राइटेरिया जैसे रैम, प्रोसेसस, डिस्प्ले साइज, प्राइस के बेस्ड पर सेलेक्शन करने का ऑप्शन मिलता था. लेकिन, इस नए फीचर से यूजर्स आसानी से अपनी जरूरत के हिसाब से लैपटॉप खरीद सकेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement