Advertisement

Amazon Mega Electronics Days सेल शुरू, मिलेगी 80% तक की छूट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स सस्ते

Amazon Mega Electronics Days sale शुरू हो चुकी है, जो 19 फरवरी तक चलेगी. इस सेल के दौरान 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. इस सेल में Smart Watch, Earbuds TWS और Laptop आदि पर कई डील्स लिस्टेड हैं. इसके अलावा SBI Bank के कार्ड पर 10 पर्सेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल रही है. आइए इस सेल के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Amazon Mega Electronics Days sale हुई लाइव. Amazon Mega Electronics Days sale हुई लाइव.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

Amazon India पर Valentine day से पहले नई सेल शुरू हो गई है. इस सेल का नाम Amazon Mega Electronics sale है, जिसमें कई बेहतरीन डील्स मिल रही हैं. इस सेल में Smart Watch, Earbuds TWS और Laptop आदि पर कई डील्स लिस्टेड हैं. आइए इस सेल के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.  

Amazon Mega Electronics sale 12 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगी. इस सेल के दौरान यूजर्स को मैक्सिमम 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. साथ ही SBI cards और EMI ट्रांजैक्शन पर 10 पर्सेंट का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. अगर आप इस वेलेंटाइन डे पर अपनी किसी पसंदीदा को गिफ्ट देने चाहते हैं, तो यह सेल आपके काम आ सकती है. 

Advertisement

टैबलेट से लेकर कई एसेसरीज मौजूद 

Amazon Mega Electronics sale के दौरान Tablet, Smart Watch, Laptop, TWS Earbuds, Headphone और Computer Accessories को इस सेल में लिस्टेड किया गया है. इन सभी प्रोडक्ट को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. 

यह भी पढ़ें: Amazon Laptop Sale शुरू, मिल रही 50% तक की छूट, कीमत 14,490 से शुरू

TWS Earbuds पर 75% का डिस्काउंट

Amazon Sale के दौरान TWS Earbuds पर कई दमदार डील्स मिल रही हैं. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इस सेगमेंट पर 75 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जो अपने आप में बेहद ही खास है. अगर आप वेलेंटाइन डे पर किसी को TWS Earbuds को बतौर गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Amazon Prime Video में हुआ बड़ा बदलाव, अब देने होंगे ज्यादा पैसे

Advertisement

टैबलेट पर भी मिल रहा है डिस्काउंट 

Apple iPad Air, Samsung S6 Lite से लेकर Lenovo आदि के टैबलेट पर डिस्काउंट मिल रहा है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यहां यूजर्स के लिए 30 पर्सेंट तक का डिस्काउंट लिस्टेड है. अगर आप इस वेलेंटाइन पर किसी को टैबलेट गिफ्ट देने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement