Advertisement

Russia Ukraine War Update: युद्ध के बीच यूक्रेन को मिला Amazon का साथ, कंपनी ऐसे करेगी मदद

Ukraine की मदद के लिए Amazon आगे आया है. Amazon ने लॉजिस्टिक सप्लाई और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्टाइज के जरिए यूक्रेन की मदद करने का ऐलान किया है.

Amazon Amazon
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया Amazon
  • रूस के हमले के बाद कंपनी ने लिया फैसला

Ukraine- Russia के बीच युद्ध जारी है. कई कंपनियां Ukraine को मदद देने के लिए आगे आई हैं. अब इसमें दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon का नाम भी शामिल हो गया है. Amazon यूक्रेन की मदद के लिए आगे आया है. 

Amazon लॉजिस्टिक सप्लाई और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्टाइज को एक्सटेंड कर रहा है. इससे Amazon जरूरतमंदों और सरकारों की मदद कर रहा है. इसको लेकर Amazon के सीईओ Andy Jassy ने ट्विटर पर जानकारी दी है. 

Advertisement

उन्होंने ट्वीट में बताया कि Amazon जरूरतमंद लोगों को जरूरी सप्लाई पहुंचाता रहेगा साथ ही वो कंपनी और सरकारों को साइबर सिक्योरिटी में मदद करेगा. उन्होंने ये भी कहा कि ऐमेजॉन यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है. 

आपको बता दें Amazon पहले भी मदद का ऐलान कर चुका है. रूस के अटैक के बाद Amazon ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि वो 5 मिलियन डॉलर की सहायता UNICEF, UNHCR, World Food Program, Red Cross, Polska Akcja Humanitarna और Save the Children के जरिए देगा. 

यानी NGO के साथ मिलकर Amazon यूक्रेन को सहायता पहुंचा रहा है. कंपनी ने ये भी कहा है कि कस्टमर्स amazon.com पर डोनेशन बटन को भी ऐड किया है. जिससे कस्टमर्स भी युद्ध में प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए फंड्स दे सकते हैं. इस बटन को यूएस, पोलैंड और जर्मनी जैसे देशों में ऐड किया गया है. 

Advertisement

एक स्टेटमेंट में कंपनी ने बताया कि युद्ध से रिकवर करने में कई साल लग जाएंगे, इस वजह से कंपनी लगातार NGOs, अपने कर्मचारियों और पार्टनर्स के साथ काम करती रहेगी और प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाती रहेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement