Advertisement

Amazon Prime Day सेल में इस बार ये होगा खास, ऐसे आधी कीमत पर मिलेगी मेंबरशिप

Amazon Prime Day Sale की घोषणा हो गई है. इस सेल में कई प्रोडक्ट्स को काफी कम कीमत पर बेचा जाएगा. इसको लेकर हमनें Amazon India के प्राइम एंड डिलीवरी एक्सपीरियंस डायरेक्टर Akshay Sahi से बातचीत की.

Prime Day Sale Prime Day Sale
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST
  • सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट
  • दो दिन चलेगी ऐमेजॉन की ये प्राइम डे सेल

Amazon India ने Prime Day Sale 2022 की घोषणा कर दी है. ये सेल 23 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक चलेगी. इसको लेकर हमने Amazon India के प्राइम एंड डिलीवरी एक्सपीरियंस डायरेक्टर Akshay Sahi से बातचीत की. उन्होंने सेल को लेकर और दूसरी कई जानकारी दी. 

हमनें उनसे Prime Day 2022 को लेकर पूछा इस बार इसमें क्या अलग है और कस्टमर्स इस सेल से क्या उम्मीद कर सकते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि इस दो दिन की सेल में प्राइम मेंबर्स कई कैटेगरी में बेस्ट डील का फायदा उठा सकते हैं. 

Advertisement

सेल के दौरान 30 हजार नए प्रोडक्ट्स 400 टॉप इंडियन और ग्लोबल ब्रांड्स जैसे Samsung, Xiaomi, Intel, boAt के लॉन्च होंगे. जबकि 120 स्मॉल और मीडियम बिजनेस के 2,000 नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया जाएगा. 

इस सेल के दौरान यूजर्स को यूनिक ऑफर्स, अनमैच्ड डील्स, स्मार्ट टेक पर डील्स, एंटरटेनमेंट बोनांजा और बैंक ऑफर्स मिलेंगे. 

Prime Day सेल की शुरुआत बाकी जगहों की तुलना में भारत में देर से शुरू हो रहा है. इसके पीछे भी उन्होंने एक वजह दी. इस साल Amazon प्राइम डे सेल ईद उल अजहा की वजह से भारत, मिडिल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रिका में देर से शुरू हो रही है. 

उनसे जब पूछा गया कि ऐसा लग रहा है कि Amazon Prime मेंबरशिप लेने पर इस साल कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. इस पर साही ने बताया कि वो लगातार मेंबरशिप पर डिस्काउंट दे रहे हैं. हाल ही में उन्होंने Prime Youth Offer पेश किया था. जिसमें 18-24 साल के कस्टमर्स को प्राइम मेंबरशिप लेने पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

Advertisement

इसके अलावा वो Prime Referrals प्रोग्राम के जरिए अपने दोस्तों को भी रेफर कर सकते हैं. इससे जब वो Prime मेंबरशिप ज्वॉइन करेंगे और ऐज को वेरिफाई करेंगे तो रेफर करने वाले को 15-दिन फ्री Prime मेंबरशिप एक्सटेंशन दिया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement