Advertisement

Amazon Sale में बंपर डिस्काउंट, MacBook Air M3 पर कई हजार का डिस्काउंट, जानिए ऑफर

Amazon Prime Day Sale: नया स्मार्टफोन खरीदना हो या फिर लैपटॉप, ऐमेजॉन पर चल रही सेल का आप फायदा उठा सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर Prime Day Sale चल रही है, जिसमें MacBook Air M3 पर डिस्काउंट मिल रहा है. इस लैपटॉप पर बैंक ऑफर, फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद आप इसे आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं.

MacBook Air M3 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट MacBook Air M3 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

Amazon Prime Day Sale शुरू हो गई है, जिसमें कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. इस सेल का फायदा उठाकर आप Apple MacBook Air M3 को सस्ते में खरीद सकते हैं. 13-inch स्क्रीन साइज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट्स को आप डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. 

ये ऑफर उन लोगों के लिए अच्छा है, जो मैक खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे. इस पर कई हजार रुपये का डिस्काउंट है. Amazon Prime Day Sale 20 जुलाई से शुरू हुई है और 21 जुलाई तक चलेगी, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

Apple MacBook Air M3 पर ऑफर 

इस लैपटॉप का ओरिजनल प्राइस 1,14,900 रुपये. हालांकि, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये लैपटॉप 8 परसेंट डिस्काउंट के साथ लिस्ट है, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 1,05,990 रुपये हो जाती है. कस्टमर्स अपने पुराने लैपटॉप को एक्सचेंज करके 25,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Microsoft ने लॉन्च किए Surface 7 और Pro 11 लैपटॉप, क्या MacBook को दे पाएंगे टक्कर?

इन सभी के बाद इस डिवाइस की कीमत घटकर 80,490 रुपये हो जाती है. इसके अलावा ICICI Bank क्रेडिट कार्ड यूज करने पर कंज्यूमर्स को एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा.

बैंक ऑफर के तहत इस डिवाइस पर 6,162 रुपये की छूट मिलेगी, जिसके बाद इसकी कीमत घटकर 74,328 रुपये हो जाती है. हालांकि, ध्यान रहे कि किसी भी डिवाइस की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है. इसमें चार कलर ऑप्शन मिलते हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Apple ने MacBook Air लाइन-अप को 13-inch और 15-inch मॉडल के साथ अपडेट किया है. ये मॉडल्स M3 प्रोसेसर के साथ आते हैं, जो ऐपल का पावरफुल चिपसेट है. 13-inch स्क्रीन साइज वाला ये लैपटॉप 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के बेस वेरिएंट के साथ आता है. 

यह भी पढ़ें: Apple Back to School सेल का ऐलान, MacBook और iPad पर बंपर डिस्काउंट

इसमें 1080P वेबकैम, MagSafe 3 चार्जिंग, दो थंडरबोल्ट 4/ USB 4 पोर्ट, टच आईडी के साथ मैजिक कीबोर्ड और दो एक्सटर्नल मॉनिटर सपोर्ट के साथ आता है. इसका एक वेरिएंट 512GB SSD के साथ आता है. इसमें M3 चिपसेट दिया गया है, जिसका इस्तेमाल 2023 में लॉन्च हुई MacBook Pro में किया गया था. कंपनी की मानें, तो इसमें 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement