Advertisement

Amazon ने दिया संकेत, भारत में शुरू हो सकती है खास सर्विस, हर महीने मिलेगी फ्री सुविधा

Amazon Prime Gaming: ऐमेजॉन जल्द ही भारत में अपनी गेमिंग सर्विस शुरू कर सकता है. वैसे तो ये सर्विस भारत में मिलती है, लेकिन अभी ये सिर्फ मोबाइल तक ही सीमित है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसे पीसी यूजर्स के लिए भी लॉन्च कर सकती है. इसके तहत यूजर्स को हर महीने एक फ्री गेम मिलेगा.

Amazon ने किया टीज, जल्द भारत में लॉन्च होगी ये सर्विस Amazon ने किया टीज, जल्द भारत में लॉन्च होगी ये सर्विस
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

ऐमेजॉन जल्द ही भारत में अपनी प्रीमियम गेमिंग सर्विस को लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस सर्विस को भारत में टीज कर रही है. Prime Gaming ऐमेजॉन की प्रीमियम सर्विस है, जो प्राइम मेंबरशिप के साथ आती है. इस सर्विस के तहत यूजर्स को फ्री पीसी गेम्स हर महीने मिलते हैं. साथ ही सब्सक्राइबर्स को इन-गेम कंटेंट और कुछ अन्य बेनिफिट्स भी मिलते हैं. 

Advertisement

कंपनी ने अभी तक इस सर्विस को भारत में लॉन्च नहीं किया है. Amazon Prime मेंबरशिप के तहत यूजर्स को सिर्फ मोबाइल गेमिंग ऑफर्स मिलता है. जल्द ही कंपनी इसमें बदलाव कर सकती है. कंपनी ने इसका टीजर पोस्ट किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया. 

पहले किया टीज, फिर कर दिया डिलीट

रिपोर्ट्स की मानें तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने हाल में प्राइम गेमिंग ऑफर के बारे में पोस्ट किया था. इस ऑफर के साथ भारत में सर्विस लाइव होने का बैनर भी था. ऑफर के तहत यूजर्स को हर महीने फ्री पीसी गेम्स देने की बात भी कही गई थी. हालांकि, बाद में कंपनी ने इस अनाउंसमेंट को डिलीट कर दिया. 

डिलीट किए पोस्ट में कंपनी ने कहा था, 'प्राइम गेमिंग के साथ (जो प्राइम मेंबरशिप के साथ आएगी) यूजर्स को कई टन कंटेंट्स का एक्सक्लूसिव एक्सेस गेमिंग के लिए मिलेगा. साथ ही पीसी गेम्स का रोटेटिंग कलेक्शन.. हर महीने मिलेगा.' हालांकि, इस बात की कन्फर्म जानकारी नहीं है कि कंपनी इस सर्विस को भारत में लॉन्च करेगी या नहीं. 

Advertisement

क्या है प्राइम गेमिंग सर्विस? 

Amazon Prime Gaming वेबसाइट की मानें तो ये सर्विस फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है. कंपनी की सर्विस भारत में सिर्फ मोबाइल यूजर्स को मिलेगी. अपने प्राइम पेज पर भी Amazon इंडिया ने प्राइम गेमिंग सर्विस को सिर्फ मोबाइल सर्विस के तौर पर लिस्ट किया है. ऐमेजॉन की प्राइम गेमिंग सर्विस Twitch Prime का रिब्रांडेड वर्जन है. 

फिलहाल ऐमेजॉन अपने प्राइम यूजर्स को भारत में कई सर्विसेस ऑफर करता है. कंपनी के प्राइम यूजर्स को फ्री डिलीवरी, प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, प्राइम गेमिंग (मोबाइल ऑनली), साइटवाइड डील्स का अर्ली एक्सेस, Kindle ऑफर्स और एक रिवॉर्ड पॉइंट सिस्टम की सुविधा मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement