Advertisement

Amazon भारत में करेगा बड़ा बदलाव, Prime Video पर सब्सक्रिप्शन के बाद भी नजर आएंगे Ads

Amazon Prime Video Ads Plan: Amazon अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में जल्द ही बदलाव कर सकता है. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि वे सब्सक्रिप्शन के साथ ही Ads भी दिखाएंगे. यानी आपको सब्सक्रिप्शन प्लान लेने के बाद भी Ads देखने होंगे. कंपनी का कहना है कि उनके प्लेटफॉर्म पर ऐड्स की संख्या बहुत कम होगी. साथ ही वे ऐड-फ्री प्लान भी ऑफर करेंगे.

Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन के बाद भी दिखेंगे ऐड्स (Unsplash) Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन के बाद भी दिखेंगे ऐड्स (Unsplash)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

जल्द ही आपको टीवी और फोन्स पर Ads देखने के लिए पैसे देने होंगे! ऐसा इसलिए क्योंकि OTT प्लेटफॉर्म्स सब्सक्रिप्शन के बाद भी लोगों को Ads परोसने की प्लानिंग में लगे हुए हैं. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, मेक्सिको, स्पेन और यूके के बाद अब बारी भारत की है. 

इन देशों में इस साल की शुरुआत से Amazon ने सब्सक्रिप्शन के साथ Ads दिखना शुरू कर दिया है. वहीं अगले साल की शुरुआत से भारत में भी ऐसा ही होने वाला है. Amazon ने कन्फर्म कर दिया है कि Prime Video जल्द ही भारत में Ads दिखाना शुरू करेगा. 

Advertisement

कई देशों में दिखेंगे Prime Video पर Ads

भारत ही नहीं Prime Video पर ब्राजील, जापान, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड में भी अगले साल से Ads दिखेंगे. कंपनी का कहना है कि Ads दिखाने का कारण कंटेंट में फंडिंग को बरकरार रखना है. आसान भाषा में कहें, तो OTT प्लेटफॉर्म्स पर अच्छे कंटेंट आते रहे इसके लिए कंपनी Ads दिखाएगी. 

यह भी पढ़ें: iPhone 13 हुआ कई हजार रुपये सस्ता, Amazon पर मिल रही डील

कंपनी का कहना है कि OTT प्लेटफॉर्म पर सामान्य और दूसरी स्ट्रीमिंग टीवी के मुकाबले कम Ads देखने को मिलेंगे. Amazon ने बताया है कि भले ही कुछ प्लान्स के साथ Ads नजर आएंगे, लेकिन कंज्यूमर्स के पास ऐड-फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान भी होगा. कंपनी जल्द ही इसकी कीमतों का ऐलान कर देगी. 

Ads दिखाने से पहले कंपनी देगी जानकारी

Amazon का कहना है कि Prime Video पर Ads इंट्रोड्यूस करने से कई हफ्ते पहले ही कंपनी यूजर्स को इसकी जानकारी दे देगी. इसकी जानकारी कंपनी ईमेल के जरिए देगी. साथ ही कंपनी Ad-Free ऑप्शन के बारे में भी यूजर्स को जानकारी दे देगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Amazon Sale में बंपर ऑफर, 500 रुपये से कम में मिल रहे ये प्रोडक्ट्स

फिलहाल Amazon Prime की ऐनुअल मेंबरशिप 1499 रुपये में आती है. साल 2025 में कंपनी इसमें कोई बदलाव नहीं करेगी. वहीं Prime Lite सब्सक्राइबर्स को ऐड-सपोर्टेड प्राइम वीडियोज का एक्सेस मिलता रहेगा. यूजर्स किसी भी एक डिवाइस पर इस प्लान के तहत प्राइम वीडियो को 720P पर एक्सेस कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement