Advertisement

Amazon Prime Video पर देख पाएंगे Apple TV+, हर महीने देने होंगे इतने रुपये

Apple TV+ Price in India: Prime Video पर अब आप Apple TV+ के कंटेंट्स को देख सकेंगे. ये प्लेटफॉर्म Amazon Prime Video पर ऐड- ऑन सब्सक्रिप्शन के रूप में उपलब्ध है. इसके लिए आपके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन पहले से होना चाहिए. साथ ही आपको Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन अलग से लेना होगा.

Apple TV+ अब Prime Video पर उपलब्ध होगा(Image: Prime Video) Apple TV+ अब Prime Video पर उपलब्ध होगा(Image: Prime Video)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

Amazon Prime Video पर आपको अब Apple TV+ के कंटेंट भी मिलेंगे. आप इस प्लेटफॉर्म को ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के साथ OTT पर जोड़ सकते हैं. इसकी मदद से Prime यूजर्स को Apple TV+ के एक्सक्लूसिव शो और मूवीज मिलेंगी. Amazon Prime Video पर ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के कई ऑप्शन मिलते हैं. 

इस प्लेटफॉर्म पर आप Discovery+, Fancode और कई दूसरे प्लेटफॉर्म के कंटेंट एडिशनल मिल रहे हैं. इन कंटेंट्स को एक्सेस करने के लिए आपको प्लेटफॉर्म स्विच नहीं करना होता है. साथ ही इनकी कीमत भी अफोर्डेबल होती है. आइए जानते हैं डिटेल्स. 

Advertisement

कितने रुपये करने होंगे खर्च?

भारतीय Prime मेंबर्स Apple TV+ के पॉपुलर शो और मूवीज Amazon Prime Video पर देख सकते हैं. भारत के अतिरिक्त ऐड-ऑन की ये सर्विस अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड और यूरोपीय रीजन में भी उपलब्ध है. इस सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 99 रुपये हर महीने अतिरिक्त देने होंगे. साथ ही आपके पास Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन भी होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: iPhone 15 पर ऑफर, Amazon पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

कई विकल्प मिलते हैं 

Apple TV+ के अतिरिक्त इस प्लेटफॉर्म पर Lionsgate Play, Discovery+, Anime Times, Crunchyroll, BBC Player, Sony Pictures – Stream, CN Rewind, FanCode और कई दूसरे प्लेटफॉर्म का कंटेंट ऐड-ऑन के रूप में उपलब्ध है. 

प्राइम मेंबर्स इन सर्विसेस को अलग से सब्सक्राइबर कर सकते हैं. ऐसा करके उन्हें अलग से ऐप या फिर बिलिंग साइकिल की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप एक ही प्लेटफॉर्म पर कई सर्विस प्रोवाइडर के कंटेंट देख पाएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: खत्म होने वाली है Amazon Sale, मिल रहा 40% तक का डिस्काउंट

कितनी रुपये का आता है Amazon Prime? 

भारत में Amazon Prime की शुरुआत 299 रुपये से होती है. ये कीमत एक महीने के सब्सक्रिप्शन की है. वहीं 3 महीने का सब्सक्रिप्शन 599 रुपये का आता है, जबकि ऐनुअल सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 1499 रुपये खर्च करने होंगे. Amazon Prime Lite के 12 महीने का एक्सेस 799 रुपये में मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement