Advertisement

Amazon Sale शुरू, AC, फ्रिज और वॉशिंग मशीन मिल रहे सस्ते, 60% तक की छूट

Amazon पर एक नई सेल शुरू हुई है, जिसका नाम Amazon Summer Appliances Fest है. इस सेल के दौरान AC, फ्रिज, वॉशिंग मशीन समेत अन्य एप्लाइंसेंस को सस्ते में खरीद सकते हैं. यह सेल 27 मई तक चलेगी. इस सेल के दौरान कई प्रोडक्ट पर 60 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Amazon summer Sale 2024: सस्ते में मिलेंगे AC और बहुत कुछ. Amazon summer Sale 2024: सस्ते में मिलेंगे AC और बहुत कुछ.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

तपती और चुभती गर्मी से राहत पाने के लिए अगर आप भी सस्ते AC, फ्रिज और अन्य होम एप्लाइसेंस खोज रहे हैं, तो Amazon पर एक खास सेल की शुरुआत हुई है. इस सेल का नाम Summer Appliances Fest है. 

Amazon India पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यहां 60 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिल सकता है. यह सेल 22 से 27 मई तक चलेगी. इस सेल के दौरान बैंक डिस्काउंट का भी फायदा मिलेगा. यहां अलग-अलग बैंक अलग-अलग ऑफर दे रहे हैं. IDFC Bank 5 हजार रुपये तक का इंस्टैंड डिस्काउंट दे राह है. 

Advertisement

Amazon India पर AC के ढेरों ऑप्शन हैं 

Amazon India पर AC के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं,जहां से आप 1 Ton से लेकर 2 Ton तक के कई ऑप्शन को चुन सकते हैं. यहां लगभग सभी ब्रांड के AC मौजूद हैं, जो अलग-अलग डिस्काउंट और प्राइस सेगमेंट के साथ आते हैं. 

यह भी पढ़ें: Amazon से खरीदा 1 लाख का लैपटॉप, डिलिवरी के बाद उड़े होश, वायरल हुआ पोस्ट

Amazon ने बताया, कैसे चुनें परफेक्ट AC Ton? 

Amazon India पर बताया कि कैसे वह एक परफेक्ट साइज या Ton कैपिसिटी का चुनाव कर सकते हैं. इसके लिए Amazon पर रूम साइज के डाईग्राम को दिखाया है, जहां से आप अपने रूम के साइज का आइडिया लेकर उसके मुताबिक एक परफेक्ट Ton का AC खरीद सकते हैं. 

फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर भी ऑफर 

Amazon Summer Appliances Fest के बैनर पर वॉशिंग मशीन और फ्रिज को लिस्टेड किया है. इससे पता चलता है कि इस सेल के दौरान इन्हें भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा. इस सेल में सिंगल डोर, डबल डोर और हाई कैपिसिटी फ्रिज को खरीद सकते हैं. यहां साइ बाई साइड डोर फ्रिज भी खरीद सकते हैं. साथ ही HDFC Bank के कार्ड पर EMI का ऑप्शन लेने पर 14 हजार रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट मिल जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Amazon का AI पॉवर्ड डिजिटल असिस्टेंट Q लॉन्च, जानें क्या है खासियत

5 Star रेटिंग का रखें ध्यान 

AC, फ्रिज को खरीदने से पहले हमेशा इलेक्ट्रिसिटी सेविंग को दिखाने वाले 5 Star रेटिंग को ध्यान रखें. 5 Star रेटिंग वाला AC खरीदने पर आपका बिजली का बिल काफी कम आएगा. पूरे साल में आप करीब 10 से 25 हजार रुपये तक सेव कर सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement