Advertisement

Amazon का बड़ा ऐलान, ChatGPT और Gemini को टक्कर देगा Alexa+? इन यूजर्स को मिलेगा फ्री

Amazon ने Alexa Plus का ऐलान कर दिया है, जो पर्सनल AI असिस्टेंट है और यह Generative AI पर काम करता है. कंपनी ने बताया है कि यह Prime मेंबर्स को फ्री में मिलेगा. अपडेटेड Alexa Plus ऑटोमैटिकली कॉम्प्लेक्स टास्क को कंप्लीट कर सकेगा. Alexa Plus की मदद से रेस्टोरेंट रिजर्वेशन, ग्रोसरी ऑर्डर कर सकेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Alexa Plus Alexa Plus
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

Amazon Alexa Plus की अनाउंसमेंट हो चुकी है, इस AI पावर्ड वॉयस असिस्टेंट का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. बुधवार को Amazon ने इस अपग्रेडेड असिस्टेंट की जानकारी दी, जो आने वाले दिनों में अमेरिका में उपलब्ध होगा. 

Amazon के Alexa Plus की सर्विस Prime मेंबर्स को फ्री मिलेगी, जबकि अन्य लोगों को मंथली 19.99 अमेरिकी डॉलर की पेमेंट करनी होगी. भारतीय करेंसी में इस रकम को कंवर्ट करेंगे तो यह करीब 1,746 रुपये बनती है. 

Advertisement

अपग्रेडेड असिस्टेंट को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया है, जो Alexa को एक सिंपल कमांड रिस्पॉन्स टूल से बदलकर एक संवादात्मक AI एजेंट के रूप में बदल देता है, जो ऑटोमैटिकली कॉम्प्लेक्स टास्क को कंप्लीट कर सकेगा. 

कर सकेंगे सामान ऑर्डर 

जानकारी के मुताबिक, Alexa Plus की मदद से रेस्टोरेंट रिजर्वेशन, ग्रोसरी ऑर्डर कर सकेंगे . इसके अलावा कई स्मार्ट होम डिवाइस का कंट्रोल हासिल कर सकेंगे, इससे पहले लाइट को ऑन और ऑफ किया जा सकता था. नई कैपबिलिटीज के चलते यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Mobile Saved A Man's Life: पैंट में रखे स्मार्टफोन में लगी गोली... चकनाचूर हो गया मोबाइल, लेकिन बचा ली मालिक की जान

मिलेगा मल्टीपल AI का सपोर्ट 

Alexa Plus मल्टीपल AI मॉडल्स के साथ आएगा, जिसमें Amazon का Nova मॉडल और अन्य कंपनियों के AI मॉडल हैं जैसे Anthropic आदि. Amazon Alexa Plus का रोलआउट अगले महीने से शुरू होगा. सबसे पहले Echo Show 8, 10, 15 और 21 को अपडेट मिलेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिक गई स्मार्टफोन को रिप्लेस करने वाली कंपनी, HP ने Humane को खरीदा, 1,000 करोड़ में हुई डील

ChatGPT और OpenAI से होगी टक्कर? 

पॉपुलर जनरेटिव AI की बात करें तो इसमें OpenAI का ChatGPT और Google का Gemini मौजूद है. हाल ही में चीन के स्टार्टअप DeepSeek भी हाल ही में पॉपुलर हुआ था. अब सवाल आता है कि क्या Amazon Alexa Plus का मुकाबला इन प्लेटफॉर्म के साथ होगा. बताते चलें कि 60 करोड़ Alexa डिवाइसेस पहले से कई घरों में मौजूद हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement