
Ambrane FitShot Surge भारत में लॉन्च हो गई है. यह बजट वियरेबल सेगमेंट में एक नई एंट्री है. कंपनी ने इसे बेहद अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया है और इसमें कई फीचर्स दिए हैं, जो इस प्राइस रेंज में कम ही देखने को मिलते हैं. Ambrane FitShot Surge में 2.5D OGS कर्व्ड स्क्रीन मिलती है, जो 1.28-inch की है. इसमें 75 से ज्यादा वॉच फेस मिलते हैं. IP68 रेटिंग वाली इस वॉच की मदद से यूजर्स हेल्थ व फिटनेस मॉनिटरिंग कर सकते हैं.
ब्रांड ने FinShot Surge में रस्ट प्रूफ बॉडी दी है. इसमें आपको सर्कुलर डायल यानी डिस्प्ले मिलेगा, जो हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटरिंग के साथ आता है. यह डिवाइस आपकी स्पील और फिटनेस एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है. साथ ही इसकी मदद से स्मार्टफोन के कैमरा को कंट्रोल भी किया जा सकता है. कंपनी की मानें तो Ambrane FitShot Surge को सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकेगा.
भारत में इस स्मार्टवॉच को दो कलर ऑप्शन रोज पिंक और जेड ब्लैक में लॉन्च किया गया है. इसमें स्ट्रडी बॉडी और एडजस्टेबल स्टैप मिलता है. ब्रांड Ambrane FitShot Surge स्मार्टवॉच पर एक साल की वारंटी दे रहा है और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा. इस वॉच में दो इन-बिल्ट गेम्स भी मिलते हैं. इसकी मदद से आप स्मार्टफोन का म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल कर सकते हैं.
इसे यूज करने के लिए यूजर्स को Ambrane FitShot Wear ऐप डाउनलोड करना होगा और फिर ब्लूटूथ की मदद से वॉच को ऐप से कनेक्ट करना होगा. वॉच में आपको टच स्क्रीन मिलती है. डिवाइस सिंगल बटन के साथ आता है, जो बैक और पावर बटन दोनों का काम करती है. सोशल मीडिया और फोन के नोटिफिकेशन्स से लेकर वेदर अपडेट तक इस वॉच में कई फीचर्स दिए गए हैं, जो इस प्राइस रेंज में कम ही देखने को मिलते हैं.