Advertisement

Ambrane ने गेमर्स के लिए लॉन्च किए खास ईयरबड्स, काफी कम रखी गई है कीमत, जानें फीचर्स

भारत में गेमिंग का क्रेड भी काफी ज्यादा है. इसको देखते हुए Ambrane ने अपने नए ईयरबड्स Dots play TWS को देश में लॉन्च किया है. इसकी कीमत भी काफी कम रखी गई है.

Ambrane Dots play TWS Ambrane Dots play TWS
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST
  • इसकी बॉडी में LED लाइट्स का किया गया है यूज
  • कनेक्टिविटी के लिए दिया गया है Bluetooth v5.1

मोबाइल एक्सेसरीज ब्रांड Ambrane ने गेमर्स के लिए खास अपने नए TWS ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. इस डिवाइस में गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए अल्ट्रा-लो लेटेंसी रेट और ज्यादा एक्यूरेसी दी गई है. कंपनी ने इसका नाम Ambrane Dots play TWS रखा है. 

Ambrane Dots play TWS की कीमत 

Ambrane Dots play TWS को अभी ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर स्पेशल प्राइस पर उपलब्ध करवाया गया है. इसे आप केवल 1,199 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कॉम्पैक्ट TWS में ब्लैक मेट फिनिश बॉडी LED लाइट्स के साथ दी गई है. इससे ये प्रीमियम फील करवाता है. 

Advertisement

Ambrane Dots play TWS के फीचर्स 

Ambrane Dots play TWS को पोर्टेबल साइज में पेश किया गया है. इस वजह से आप इसे आसानी से पॉकेट में रख सकते हैं. इसे डेली यूज या गेमिंग के लिए यूज किया जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि इन गेमिंग ईयरबड्स में Ultra-Low Latency Gaming Mode फीचर दिया गया है. इससे आप प्रो गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. 

इन ईयरबड्स में 13mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. जो बेहतरीन बेस और ट्रेबल प्रोड्यूस करने के अलावा बैलेंस्ड गेमिंग साउंड सिग्नेचर को मेंटेन करते हैं. इन ईयरबड्स में पैसिव नॉइज कैंसिलेशन एक्सपीरियंस क्लियर सुनने के लिए दिया जाता है. 

इस TWS को लेकर कंपनी का दावा है इसकी बैटरी 19 घंटे तक प्लेबैक टाइम देती है. इसमें स्टेम बॉडी और सिलिकॉन ईयरटिप्स दिए गए हैं जिससे इसे आसानी से घंटों तक यूज किया जा सकता है. इसमें मल्टी-फंक्शनल टच सेंसर ईजी और एफर्टलेस एक्सेबिलिटी के लिए दिया गया है. इससे आप फिंगर टैप करके कॉल और म्यूजिक को आसानी से मैनेज कर सकते हैं. 

Advertisement

कनेक्टिविटी के इन ईयरबड्स में Bluetooth v5.1 टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. इस अल्टीमेट गेमिंग ईय़रबड्स में म्यूजिक और गेमिंग के लिए दो मोड्स दिए गए हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement