Advertisement

आनंद महिंद्रा का AI पर बड़ा बयान, डेवलप होने से 5 साल पहले बता देगा कैंसर

भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने AI को लेकर एक बड़ी बात कही. उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया, उसमें बताया है कि AI टेक्नोलॉजी की मदद से कैंसर का डेवलप होने से 5 साल पहले ही पता चल जाएगा, जिससे वक्त रहते इलाज में मदद मिलेगी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Anand Mahindra (Photo: File) Anand Mahindra (Photo: File)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अक्सर नई-नई टेक्नोलॉजी पर अपनी राय रखते हैं. अब उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (AI) को लेकर बड़ी बात कही है . उन्होंने इसे बड़े काम की तकनीक बताया है और कहा कि यह फोटो बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उससे भी ज्यादा यूजफुल है. 

एक रिसर्च में दिखाया है कि कैसे AI ब्रेस्ट कैंसर को उसके डेवलप होने से करीब 5 साल पहले, इसको डिटेक्ट कर सकता है. आनंद महिंद्रा ने इस पर लिखा कि अगर यह एक्युरेट साबित होता है, तो यह हमारे लिए बहुत ही काम का साबित हो जाएगा. यह फोटो बनाने की तुलना में कई गुना ज्यादा यूजफुल हो जाएगी. 

Advertisement

X प्लेटफॉर्म पर किया पोस्ट 

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर अपनी इस राय को शेयर किया. उन्होंने अपने इस पोस्ट में साइंस न्यूज के पोस्ट को रिपोस्ट किया है. 

आनंत महिंद्रा का x पर पोस्ट 

हाल ही में अमेरिका बेस्ड Duke University के रिसर्चर ने एक New AI डेवलप किया है. यह AI मॉडल कैंसर डेवलप होने से करीब 5 साल पहले कैंसर को बता देगा. ये दावा रिसर्चर ने किया है. 

यह भी पढ़ें: खत्म होंगे Google के 'अच्छे दिन'! ChatGPT के बाद OpenAI ने लॉन्च किया SearchGPT

कैंसर पता लगाने का असली तरीका 

कैंसर का पता लगाने के लिए, जो ट्रेडिशनल तरीका है, वो Biopsies, Microscopic Histological एग्जामिनेशन है. इसके अलावा इमेजिंग टेक्नोलॉजी जैसे MRI, CT और PET Scans हैं. वहीं, AI सिर्फ मेडिकल इमेज को एनालाइज करके ज्यादा बेहतर एक्युरेसी के साथ कैंसर की रिपोर्ट दे सकता है, जो दावा रिसर्चर ने किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने एक बार फिर Apple को किया कॉपी, भारत में ला रहा नया स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास

आनंद महिंद्रा ने AI की थी आलोचना 

आनंद महिंद्रा ने बीते साल एक पोस्ट करके एक फोटो भी पोस्ट की थी. यह फोटो उनकी हमशक्ल थी और उसे AI से बनाता था, जिसमें वे होली के रंग के साथ दिखाए गए थे. तब उन्होंने कहा था कि यह कई लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. यहां आनंद महिंद्रा को उस फॉर्म में दिखाया था, जिसे उन्होंने असली दुनिया में किया ही नहीं था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement