
FOMO यानी Fear Of Missing Out. इसे हिंदी में समझें तो FOMO एक तरह ही स्थिति है. ये तब आती है जब आपके आस पास के लोग कुछ ऐसा कर रहे होते हैं जिनमें आपका इन्वॉल्वमेंट नहीं होता. उदाहरण के तौर पर आपके दोस्त या परिवार कहीं पार्टी कर रहे हैं और आप किसी कारण से उसका हिस्सा नहीं हैं. इसी तरह आपके जानने वाले मोबाइल के नए फीचर्स यूज कर रहे हैं, लेकिन आपने उसे कभी यूज ही नहीं किया. लेकिन आपको लगातार उस फीचर के बारे में सुनने को मिल रहा है. ऐसे में आपको मोबाइल के कोई खास फीचर को लेकर FOMO हो सकता है...
अब बात करते हैं Android 13 के कुछ खास फीचर्स के बारे में जिसे काफी लोग यूज कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर इन फीचर्स को पसंद भी कर रहे हैं. अगर आपके पास भी Android स्मार्टफोन है और Android 13 का अपडेट आ चुका है तो आप भी इन फीचर्स को यूज कर सकते हैं.
Google ने इस साल की शुरुआत में Android 13 का स्टेबल वर्जन लॉन्च किया था. इस अपडेट के साथ कंपनी ने कई खास फीचर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है. गूगल ने नए अपडेट में ब्लूटूथ ऑडियो के लिए नैटिव सपोर्ट, पर-ऐप लैंग्वेज और दूसरे फीचर्स दिए हैं. इन फीचर्स को आप अपने फोन पर ट्राई कर सकते हैं.
हालांकि, इसके लिए आपके फोन में एंड्रॉयड 13 का होना जरूरी है. अगर आप पहले से ही Android 13 यूज कर रहे हैं, तो इन फीचर्स को ट्राई कर सकते हैं. आइए जानते हैं गूगल के इन आकर्षक फीचर्स की डिटेल्स.
एंड्रॉयड 13 में एक कमाल का फीचर मिलता है. इस फीचर की मदद से आप होम स्क्रीन को और ज्यादा आकर्षक बना सकते हैं. ये कई ऐप्स पर बेहतरीन तरीके से काम करते हैं. इस फीचर को ऑन करने के लिए आपके फोन Android 13 होना चाहिए.
आपको होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. इसके बाद आपको Wallpaper and style का ऑप्शन मिलेगा. यहां आपको Themed Icons के ऑप्शन पर जाना होगा और टॉगल को ऑन करना होगा.
एंड्रॉयड 13 में आप अलग-अलग ऐप्स के लिए अलग-अलग लैंग्वेज सेट कर सकते हैं. इसकी मदद से आप किसी निश्चित ऐप को अपने पसंद की लैंवेज में यूज कर सकते हैं. गूगल का ये फीचर डेवलपर पर निर्भर करता है, इसलिए ये कुछ ऐप्स के साथ काम नहीं करता. इसे यूज करने के लिए आपको सेटिंग में जाकर सिस्टम पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको लैंवेज और इनपुट का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन में आपको Apps Languages का विकल्प चुनना होगा. यहां आपको सपोर्ट फोन फंक्शनैलिटी की सुविधा मिलेगी.
वैसे तो ये फीचर पहले से ही एंड्रॉयड पर मौजूद है, लेकिन इसके लिए यूजर्स को सेटिंग में काफी छानबीन करनी होती थी. अब ऐसा नहीं होगा. गूगल ने इस फीचर को आसान बना दिया है.
इसके लिए आपको क्विक सेटिंग मेन्यू ओपन करना होगा. यहां आपको पेंसिल की तरह के ऑप्शन मिलेगा, जो आपको क्विक सेटिंग को एडिट करने की सुविधा देता है. यहां से आप वन-हैंड मोड को क्विक सेटिंग में जोड़ सकते हैं.
अगर आप क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए अब तक कोई थर्ड पार्टी ऐप यूज करते थे, तो ये फीचर आपके काम को आसान कर देगा. वन-हैंड मोड की तरह की आप क्विक सेटिंग में QR Scan का ऑप्शन जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको किसी ऐप को लॉन्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एंड्रॉयड 13 पर अगर आपकी बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, तो आप बैकग्राउंड में ऐप्स का पावर कंजम्पशन चेक कर सकते हैं. इसके लिए अब आपको बैटरी की सेटिंग में नहीं जाना होगा.
आपको नोटिफिकेशन बार को दो बार स्वाइप डाउन करना होगा. आपको तुरंत जानकारी मिल जाएगी कि कौन-से ऐप्स एक्टिव हैं. ऐक्टिव ऐप्स शॉर्टकट से आपको बैटरी कंजम्पशन की जानकारी तो मिलेगी ही. साथ ही आपको उन्हें रोकने का भी विकल्प मिलेगा.