Advertisement

सावधान! इन Android Apps को तुरंत करें फोन से डिलीट, चुरा लेते हैं Facebook पासवर्ड और दूसरी डिटेल्स

अगर आपके Android स्मार्टफोन में भी ये खतरनाक Apps मौजूद हैं तो आपको तुरंत उन्हें डिलीट करने की जरूरत है. ये आपके Facebook अकाउंट का पासवर्ड चुरा सकते हैं.

Android Malware Android Malware
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST
  • इन ऐुप्स में मिला है Facestealer मैलवेयर
  • क्रिप्टोकरेंसी ऐप्स जरिए भी किया जा रहा है टारगेट

टेक्नोलॉजी के बढ़ने के साथ साइबर क्राइम की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है. कई बार यूजर्स की एक गलती उनपर भारी पड़ जाती है. Facebook जैसे Social media ऐप्स पर भी यूजर्स की पर्सनल जानकारियां मौजूद होती हैं. इस वजह से साइबर क्रिमिनल्स की नजर यूजर के फेसबुक अकाउंट पर भी रहती है. 

एक बार फिर से Android Apps के जरिए लोगों को टारगेट किया जा रहा है. इसको लेकर Trend Micro ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि कई ऐसे Android Apps मौजूद हैं जो आपकी पर्सनल और सेंसिटिव डेटा को चुका रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- App Store और Google Play Store पर मौजूद हैं 15 लाख से ज्यादा 'खतरनाक ऐप्स', रिपोर्ट में दावा

इन ऐप्स में Facestealer नाम का मैसवेयर मिला है जो स्पाईवेयर यानी जासूसी सॉफ्टवेयर की तरह काम करता है. रिपोर्ट में 7 ऐसे एंड्रॉयड ऐप्स बताए गए हैं जिन्हें आपको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. ये ऐप्स आपके फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को भी चुरा सकते हैं. 

इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर कंपनी Trend Micro ने ये भी बताया है कि कई फेक क्रिप्टोकरेंसी माइनर्स ऐप्स भी मौजूद हैं. ये लोगों की क्रिप्टोकरेंसी को चुराने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा ये ऐप्स दूसरे सेंसिटिव डेटा को भी बिना यूजर की परमिशन के चुरा लेते हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, आपके मोबाइल में अगर अभी भी ये ऐप्स मौजूद हैं तो आपको तुरंत इन्हें डिलीट कर देना चाहिए. यहां पर आपको इन खतरनाक ऐप्स की पूरी लिस्ट बता रहे हैं. 

Advertisement
  • Daily Fitness OL
  • Enjoy Photo Editor
  • Panorama Camera
  • Photo Gaming Puzzle
  • Swarm Photo
  • Business Meta Manager
  • Cryptomining Farm Your own Coin

अच्छी बात ये है कि ये 7 ऐप्स और इसके अलावा दूसरे ऐप्स में जिसमें मैलवेयर पाया गया है उसकी जानकारी जब गूगल को दी गई तो कंपनी ने ऐसे ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया. इन ऐप्स को हटाने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड को भी सेफ्टी के लिए जरूर चेंज कर लें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement