Advertisement

Anker ने लॉन्च किया मल्टी पोर्ट चार्जर, Amazon से खरीद सकेंगे आप, एक साथ दो फोन होंगे चार्ज

Anker ने भारत में नया चार्जर लॉन्च कर दिया है, जो एक साथ दो प्रोडक्ट को चार्ज कर सकता है. इसमें 35W का आउटपुट मिलता है, जिसे आप Amazon से खरीद सकते हैं. एंकर का यह चार्जर स्मार्टफोन, टैबलेट और दूसरे प्रोडक्ट्स को सपोर्ट करता है. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की खास बातें.

Anker 35W Power IQ 2.0 चार्जर Anker 35W Power IQ 2.0 चार्जर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • Anker ने लॉन्च किया 35W का PowerIQ 2.0 चार्जर
  • एक साथ दो डिवाइसेस को कर सकता है चार्ज
  • आईफोन के साथ एंड्रॉयड फोन भी होंगे चार्ज

Anker ने भारत में नया मल्टीपोर्ट वॉल चार्जर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ऑडियो प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है और कुछ वक्त पहले ही पावर बैंक सेगमेंट में एंट्री की है. कंपनी ने इससे पहले Anker Power port Atom III फास्ट चार्जर लॉन्च किया था और अब कंपनी नया चार्जर लेकर आई है. कंपनी ने भारतीय बाजार में Anker 35W Power IQ 2.0 डुअल पोर्ट यूएसबी टाइप-सी वॉच चार्जर लॉन्च किया है. इसकी मदद से आप एक साथ दो डिवाइसेस को चार्ज कर सकेंगे. आइए जानते हैं इस प्रोडक्ट की कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Advertisement

Anker 35W Power IQ 2.0 की कीमत 

एंकर का यह डुअल पोर्ट चार्जर 2199 रुपये में आता है. इस प्रोडक्ट को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं. इसे आईफोन और दूसरे डिवाइसेस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी इस पर 18  महीने की वारंटी दे रही है. 

क्या हैं फीचर्स? 

Anker 35W Power IQ 2.0 में 35W की मोबाइल चार्जिंग मिलती है. इसकी मदद से आप दो हैंडसेट को एक साथ चार्ज कर सकते हैं. हालांकि, एक साथ दो प्रोडक्ट को चार्ज करने पर एक को 15W की चार्जिंग पावर और दूसरे को 20W की चार्जिंग पावर मिलेगी. इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. यह डिवाइस स्मार्ट डिवाइस डिटेक्शन, ओवर वोल्टेज प्रोटेक्शन और बेहत इफेक्टिवनेस के साथ आता है. 

यह वॉल चार्जर कई स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्ट वियरेबल को चार्ज कर सकता है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. Anker Power IQ 2.0 डुअल पोर्ट पावर बैंक में एंकर के मैग्नेटिक कंपोनेंट का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जबकि दूसरा पोर्ट USB का है. डिवाइस सिर्फ एक कलर वॉइट में आता है. 

Advertisement

इस साल की शुरुआत में कंपनी ने चार डिवाइसेस को एक साथ चार्जर करने वाला Power port Atom III लॉन्च किया था. यह डिवाइस 65W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. यानी इसकी मदद से लैपटॉप को भी चार्ज किया जा सकता है. 3,999 रुपये की कीमत वाला यह डिवाइस यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और यूएसबी टाइप-ए पोर्ट्स के साथ आता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement