
Anker ने अपने ऑडियो ब्रांड Soundcore के तहत भारत में नए इयरबड्स लॉन्च किए हैं. Anker Soundcore Life Note 3 TWS इयरफोन्स के साथ कंपनी 35 घंटे की बैटरी बैकअप का दावा कर रही है.
Soundcore Life Note 3 TWS में IPX5 रेटिंग दी गई है और इसे ब्लैक कलर वेरिएंट में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 7,999 रुपये है.
Soundcore Life Note 3 इयरबड्स को कार्बन फाइबर पैटर्न दिया गया है. इसमें 11mm के ड्राइवर्स लगाए गए हैं. कंपनी का दावा है कि ये बेहतरीन बेस के लिए जाना जाता है.
इन इयरबड्स मे ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन दिया गया है. कंपनी के मुताबिक इसमें मल्टी मोड ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का सपोर्ट है. लोकेशन के हिसाब से ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन सेट किया जा सकता है.
मोड्स की बात करें तो इसमें ट्रांसपेरेंट, आउटडोर और इनडोर मोड्स दिए गए हैं. इन इयरबड्स को आप साउंडकोर ऐप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं.
Soundcore Life Note 3 TWS में बेहतर कॉलिंग एक्स्पीरिएंस के लिए छह माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. इन इयरबड्स में गेमिंग मोड भी दिया गया है जिसे आप साउंडकोर ऐप के जरिए ऐक्टिवेट कर सकते हैं.
खोए हुए इयरफोन्स को ढूंढने के लिए यहां Find my headset फीचर भी दिया गया है. इन इयरबड्स में Bluetooth 5.0 की कनेक्टिविटी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है आप 22 Equaliser सेटिंग्स में से चुन सकते हैं.
Sondcore Life Note 3 TWS में आउटडोर, इनडोर सहित ट्रांसपेरेंट मोड भी मिलता है. इसे आप साउंडकोर ऐप के जरिए सेट कर सकते हैं. ऐसा करके आप तय कर सकेंगे कितनी नॉयज आपके कानों में जानी चाहिए.