Advertisement

BGMI से लेकर JioCinema तक, ये हैं Apple App Store के बेस्ट ऐप्स की पूरी लिस्ट

Apple App Store: ऐपल ने ऐप स्टोर पर Top Apps और Top Games की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में WhatsApp, BGMI, JioCinema और दूसरे प्लेटफॉर्म शामिल है. iOS की लिस्ट में WhatsApp सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाला फ्री मोबाइल ऐप है. वहीं टॉप फ्री गेम की बात करें, इस लिस्ट में टॉप पर BGMI है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Apple ने जारी की टॉप ऐप्स और गेम्स की पूरी लिस्ट Apple ने जारी की टॉप ऐप्स और गेम्स की पूरी लिस्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

Apple ने ऐप स्टोर का ईयर-एंड चार्ट रिवील कर दिया है. इस चार्ट में पॉपुलर ऐप्स और गेम्स की लिस्ट मौजूद है, जो ऐपल ऐप स्टोर पर साल 2023 में डाउनलोड और इंस्टॉल किए गए हैं. ऐपल ने 35 देशों और रीजन के आधार पर ये लिस्ट शेयर की है. टॉप ऐप्स की लिस्ट में WhatsApp का नाम सबसे ऊपर है. 

Advertisement

ये फ्री ऐप्स की लिस्ट में सबसे ऊपर है. वहीं DSLR कैमरा ऐप iPhone Apps की लिस्ट में सबसे ऊपर है. इस महीने की शुरुआत में ऐपल ने 2023 App Store Award विनर्स की लिस्ट जारी की थी. आइए जानते हैं ऐपल के 2023 year-end chart में कौन-कौन से ऐप्स शामिल हैं. 

ये है टॉप फ्री ऐप्स की लिस्ट

वॉट्सऐप के अलावा इस लिस्ट में इंस्टाग्राम और YouTube भी शामिल हैं. इसके अलावा JioCinema फ्री ऐप्स की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. इसने गूगल, Snapchat और Google Play को पछाड़ दिया है. पिछले साल Jio Cinema शायद इस रेस में शामिल भी नहीं था, लेकिन कंपनी को Fifa वर्ल्ड कप और IPL 2023 का फायदा मिला है. 

ये भी पढ़ें- iPhone 15 Pro और 15 Pro Max लॉन्च, मिलेगा दमदार कैमरा, टाइटेनियम डिजाइन और USB C पोर्ट, ये है कीमत

Advertisement

प्रोडक्टिविटी फोकस्ड ऐप्स की लिस्ट में PDF Scanner, Slow Shutter Cam, Forest: Focus for Productivity टॉप पेड ऐप्स हैं. वहीं गेम्स की बात करें, तो BGMI यानी Battlegrounds Mobile India आईफोन पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया फ्री गेम है. 

गेम्स में ये हैं टॉप पर

दूसरी तरफ Hitman Sniper प्लेटफॉर्म पर टॉप पेड गेम है. Ludo King और Subway Surfers टॉप थ्री फ्री गेम्स की लिस्ट में शामिल हैं. वहीं iPad पर JioCinema साल 2023 में सबसे ज्यादा डाउनलोड हुआ फ्री ऐप है. iPad पर भी BGMI टॉप फ्री गेम है. वहीं Minecraft टॉप पेड गेम है. 

ये भी पढ़ें- Virat Kohli यूज़ करते हैं ये Earbuds, Amazon पर इतनी है कीमत, जानिए फीचर्स

Apple Arcade पर NBA 2K23 Arcade Edition, Asphalt 8: Airborne+ और Angry Birds Reloaded साल 2023 में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए गए ऐप्स हैं. इस महीने की शुरुआत में AllTrails को iPhone पर बेस्ट ऐप का अवॉर्ड मिला था. इसके अलावा ऐप स्टोर ने कई दूसरे ऐप्स को इन लिस्ट्स में शामिल किया है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement