Advertisement

विशाल भारद्वाज की इस फिल्म के कायल हुए Apple के CEO, iPhone से शूट हुई मूवी पर दिया ऐसा रिएक्शन

Apple के CEO Tim Cook को Vishal Bhardwaj की फिल्म Fursat काफी पसंद आई है. उन्होंने इसकी तारीफ भी की है. इस फिल्म की खास बात है कि इसको iPhone 14 Pro से शूट किया गया है. Apple के CEO टिम कुक ने इस फिल्म को iPhone 14 Pro से शूट करने के लिए बधाई भी दी है. 

Apple के CEO टिम कुक को भी बेहद पसंद आई फुर्सत Apple के CEO टिम कुक को भी बेहद पसंद आई फुर्सत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

Apple iPhone 14 Pro को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. इस फोन से काफी अच्छी सिनेमेटोग्राफी भी की जा सकती है. iPhone 14 Pro की मदद से ही बॉलीवुड के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने पूरी मूवी शूट कर दी. ये मूवी Apple के CEO टिम कुक को भी बेहद पसंद आई. 

iPhone 14 Pro से शूट हुई मूवी

उन्होंने अब इस पर रिएक्शन भी दिया है. विशाल भारद्वाज की फिल्म 'फुर्सत' को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube पर भी अपलोड किया गया है. जैसा की ऊपर बताया गया है कि करीब 30 मिनट की इस मूवी को iPhone 14 Pro से शूट किया गया है. 

Advertisement

इस मूवी में कई मजेदार सीन्स और शॉट्स का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म की कहानी भी अच्छी है. इस वजह से आप इसके साथ बंधे रहेंगे. Apple के CEO टिम कुक ने इस फिल्म को iPhone 14 Pro से शूट करने के लिए बधाई भी दी है. 

टिम कुक ने की तारीफ

टिम कुक ने ट्वीट करके मूवी के यूट्यूब लिंक को शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की ये खूबसूरत बॉलीवुड फिल्म देखें. क्या हो सकता है जब आपको फ्यूचर दिखने लग जाए. काफी बढ़िया सिनेमेटोग्राफी और कोरियोग्राफी और सभी आईफोन पर शूट हुए हैं. 

टिम कुक के इस ट्वीट के रिप्लाई में 'फुर्सत' के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने भी रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा है कि इस प्रशंसा के लिए टिम कुक का आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा है कि ऐपल को भी धन्यवाद जिसकी वजह से ये पूरी मूवी शूट हुई है. 

Advertisement

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब ऐपल ने आईफोन पर शूट फिल्म को अपने यूट्यूब चैनल से शेयर किया है. कंपनी पहले भी ऐसा कर चुकी है. इस तरह कंपनी अपना कैमरा क्वालिटी दिखाती है. iPhone 14 Pro में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement