Advertisement

Apple CEO Tim Cook ने की वाराणसी के इस लड़के से मुलाकात, कोडिंग से हुए इंप्रेस

Swift Student Challenge 2024: Apple CEO टिम कुक ने कई स्टूडेंट्स से मुलाकात की है. इन स्टूडेंट्स में भारत के अक्षय श्रीवास्तव भी थे. टिम कुक ने अक्षय की कोडिंग स्किल की भी बहुत तारीफ की है. टिम कुक से अक्षय श्रीवास्तव की ये मुलाकात Apple Park क्यूपर्टिनो में हुई है. अक्षय ने इस साल का Swift स्टूडेंट चैलेंज जीता था.

Tim Cook ने की भारतीय स्टूडेंट से मुलाकात. Tim Cook ने की भारतीय स्टूडेंट से मुलाकात.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

Apple WWDC 2024 से पहले ऐपल के CEO Tim Cook ने कुछ स्टूडेंट्स से मुलाकात की है. उन्होंने Apple Park क्यूपर्टिनो में उन तमाम स्टूडेंट्स से मुलाकात की, जिन्होंने Swift स्टूडेंट चैलेंज जीता था. इसका एक वीडियो भी टिक कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. 

इस वीडियो में अक्षय श्रीवास्तव भी हैं, जिनसे टिम कुक मिले हैं. अक्षय श्रीवास्तव ने Swift स्टूडेंट्स चैलेंज को इस साल अपनी कोडिंग स्किल के बदौलत जीता था. 22 साल के अक्षय वाराणसी के रहने वाले हैं और वो बिट्स पिलानी केके बिरला (BITS Pilani KK Birla) कॉलेज गोवा में पढ़ाई करते हैं. 

Advertisement

टिम कुक ने की तारीफ 

वो 16 साल की उम्र से कोडिंग कर रहे हैं. टिम कुक ने अक्षय के लिए कहा, 'पिछले साल जब मैंने भारत का दौरा किया था, उस वक्त मैंने कई असामान्य डेवलपर्स से मुलाकात की थी. मैंने उन कई तरीकों को लेकर बहुत उत्साह देखा जिनसे टेक्नोलॉजी लोगों के जीवन बेहतर बना सकती है.'

यह भी पढ़ें: Apple के नए अपडेट iOS 18 में होंगे कई खास AI फीचर्स, डीटेल में जानिए

उन्होंने कहा, 'इस हफ्ते अक्षय से मिलना और जिस तरह से उन्होंने क्लासिक गेम्स के प्रति अपने प्रेम को आगे बढ़ाने के लिए एक नया तरीका खोजा है, ये भी उतना ही आश्चर्यजनक था.' टिम कुक ने कहा, 'अक्षय भारत में डेवलपर्स की बढ़ रही जनरेशन का हिस्सा हैं, जो कोडिंग के जरिए अपने बेस्ट आइडिया को सामने ला रहे हैं और अपने कम्यूनिटी और दुनिया पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ रहे हैं.'

Advertisement

वहीं अक्षय श्रीवास्तव ने ऐपल पार्क क्यूपर्टिनो की अपनी यात्रा पर कहा, 'मुझे, Swift स्टूडेंट चैलेंज जीतने की वजह से Apple Park क्यूपर्टिनो जाने का एक बेहतरीन मौका मिला.' टिम कुक से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि टिम का फीडबैक काफी अच्छा और प्रेरण वाला था, जिसकी वजह से मेरी सारी मेहनत सफल हुई. 

यह भी पढ़ें: Apple WWDC 2024: AI की दुनिया में iPhone की एंट्री, Apple Intelligence के फीचर्स उड़ा देंगे होश

क्या होता है Swift स्टूडेंट चैलेंज? 

Apple Swift स्टूडेंट चैलेंज एक ऐनुअल कंपटीशन है, जिसमें दुनियाभर के स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं. इन स्टडेंट्स को अपनी कोडिंग स्किल दिखानी होती है. उन्हें Swift Playgrounds या Xcode का इस्तेमाल करके इंटरैक्टिव ऐप्स बनाना होता है. इसके विजेता क्रिएटिविटी, सोशल इंपैक्ट और इंक्यूजिविटी के आधार पर तय किए जाते हैं. इस चैलेंज को जीने वाले को Apple हेडक्वार्टर जाने का मौका मिलता है. साथ ही उन्हें Apple WWDC में इनाम दिया जाता है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement