Advertisement

Apple Event: सबसे सस्ते 5G iPhone से लेकर पावरफुल कम्प्यूटर तक, कल के इवेंट में ऐपल ने क्या-क्या लॉन्च किया

Apple Event 2022: ऐपल ने साल 2022 के अपने पहले इवेंट में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. iPad Air 2022 से लेकर iPhone SE 5G तक कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स रिलीज किए हैं. आइए जानते हैं सभी कीमत और फीचर्स.

apple event 2022 apple event 2022
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST
  • iPad Air 2022 हुआ लॉन्च
  • सस्ता 5G फोन iPhone SE 3 लॉन्च
  • 128GB RAM वाला Mac Studio भी लॉन्च

Apple ने 8 मार्च को हुए इवेंट में कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. चाहे बात हो पुराने डिजाइन वाले नए iPhone SE 5G की या फिर नए कलर वाले iPhone 13 और iPhone 13 Pro की. कंपनी ने एक घंटे से भी कम वक्त तक चले Apple Event में 5 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं.

ऐपल ने iPhone SE 5G, iPhone 13 और iPhone 13 Pro का नया कलर वेरिएंट, iPad Air 2022, Mac Studio और Apple Studio Display लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन सभी की खास बातें और कीमत. 

Advertisement

Apple iPhone SE 5G 

ऐपल ने इस इवेंट में iPhone SE 5G लॉन्च किया है. कंपनी ने इसके डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. हालांकि, यह डिवाइस iPhone 13 सीरीज वाले A15 Bionic चिपसेट के साथ आता है. इसमें iPhone 13 वाला ही ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है. नया iPhone SE 5G तीन स्टोरेज ऑप्शन 64GB, 128GB और 256GB में आता है. भारत में इसकी कीमत 43,900 रुपये से शुरू होती है. 

Apple Mac Studio 

Mac Studio दो प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. इसके बेस वेरिएंट में M1 Max प्रोसेसर दिया गया है, जो 32GB RAM और 512GB SSD के साथ आता है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट M1 Ultra चिपसेट के साथ आता है, जिसमें 128GB RAM और 8TB स्टोरेज मिलता है. इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 1,89,900 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 7,89,900 में आता है. यह ब्रांड के सबसे पावरफुल कम्प्यूटर में से एक है. 

Advertisement

Apple Studio Display

ऐपल ने स्मार्टफोन और कम्प्यूटर के साथ ही Apple Studio Display भी लॉन्च किया है. 27-inch स्क्रीन साइज और 5K रेज्योलूशन वाला यह डिस्प्ले 600nits की ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें सुपर वाइड व्यूइंग ऐंगल और ट्रू 10-bit कलर मिलता है. कंपनी का नया मॉनिटर A13 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12MP का कैमरा लगा है. इसकी कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है. 

iPad Air (2022)

ऐपल ने iPad Air (2022) को 8 मार्च के इवेंट में लॉन्च किया था. डिवाइस iPad OS 15 पर रन करता है. इसमें 10.9-inch की LED backlit Liquid Retina स्क्रीन मिलती है. डिवाइस M1 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 8GB तक RAM मिलता है. इसमें 12MP का रियर कैमरा दिया गया है. फ्रंट में 12MP का लेंस मिलता है. डिवाइस 64GB औप 256GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है. इसकी कीमत 54,900 रुपये से शुरू होती है. 

iPhone 13 और iPhone 13 Pro का नया कलर वेरिएंट

Apple ने iPhone 13 और iPhone 13 Pro का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है. दोनों ही डिवाइस ग्रीन कलर के नए शेड में आते हैं, जिसके बाद कस्टमर्स को एक और नया ऑप्शन मिल जाएगा. iPhone 13 को ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, जबकि iPhone 13 Pro में Alpine Green कलर वेरिएंट जोड़ा गया है. इनकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. iPhone 13 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि iPhone 13 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement