Advertisement

16 साल पुराने iPhone को लेकर गजब की दीवानगी, 50 लाख से भी महंगा बिका

Apple iPhone को लेकर लोगों में काफी दीवानगी रहती है. अभी Apple iPhone 15 की चर्चा हो रही है लेकिन Apple iPhone के पहले जेनरेशन मॉडल के लिए किसी ने 52 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं. इसकी बोली एक ऑक्शन कंपनी ने लगवाई थी. यहां पर आपको पूरी बात बता रहे हैं.

लाखों रुपये लगी बोली लाखों रुपये लगी बोली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

Apple iPhone के लिए आप कितने रुपये खर्च कर सकते हैं? कई लोगों को जवाब होगा 1 से 1.5 लाख तक. लेकिन, 16 साल पहले लॉन्च हुए आईफोन के लिए किसी ने लाखों रुपये खर्च कर दिए. अब जब लोग बेसब्री से iPhone 15 का इंतजार कर रहे हैं तो ऐसे में सालों पुराने फोन के लिए लाखों रुपये खर्च क्यों किए गए? आइए जानते हैं. 

Advertisement

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें कि इस आईफोन को साल 2007 में पेश किया गया था. इसे स्टीव जॉब्स ने पेश किया था और ये फोन इंडस्ट्री के लिए गेम चेंजर बन गया. फोन में 3.5-इंच की डिस्प्ले और 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसके साथ होम बटन भी दिया गया था जिसे काफी सेलिब्रेट किया गया था. 

52 लाख लगी बोली

समय के साथ iPhone रखना स्टेटस सिंबल बन गया. फोन की कीमत भी नए वर्जन के साथ बढ़ने लगी. अभी iPhone 15 को लेकर बात हो रही है. ऐसे में किसी ने फर्स्ट जेनरेशन आईफोन को 52 लाख रुपये में खरीदा है. ये पहली बार नहीं है जब पहला जेनरेशन आईफोन इतना महंगा बिका है. 

हालांकि, पहले जेनरेशन आईफोन के लिए ये कीमत अब तक की सबसे बड़ी कीमत बताई जा रही है. इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में किसी ने 32 लाख रुपये में आईफोन को खरीदा था. अब ये रिकॉर्ड भी टूट गया है. ऑक्शन करने वाली वेबसाइट LCG ऑक्शन ने बताया कि सील्ड फर्स्ट जेनेरेशन आईफोन की बोली 63,356.40 डॉलर लगी. इसको भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करने पर लगभग 52 लाख रुपये होता है. 

Advertisement

विंटर ऑक्शन में लगी बोली

वेबसाइट के अनुसार, इस आइटम की बोली 2023 Winter Premier Auction में लगी जो 2 फरवरी से शुरू होकर 19 फरवरी तक चला. फोन की डिस्क्रिप्शन में ओरिजिनल ओनर Karen Green ने बताया है कि वो आइकोनिक फैक्ट्री सील्ड फर्स्ट रिलीज्ड आईफोन को शानदार कंडीशन में बेच रहे हैं. 

Business Insider की रिपोर्ट में बताया गया है कि Karen Green एक कॉस्मैटिक टैटू आर्टिस्ट हैं जो न्यू जर्सी में रहती हैं. उनको आईफोन गिफ्ट के तौर पर मिला था. हालांकि, उनका करना टेलीकॉम कंपनी Verizon से था जो उस समय आईफोन के लिए उपलब्ध नहीं था. 

इस वजह से उन्होंने आईफोन को ओपन नहीं किया और अब जाकर इसे बेचने के फैसला लिया. ये फैसला उन्होंने LCG Auctions से मिलने के बाद लिया जिसको लेकर उनको बताया गया कि पहला जेनरेशन आईफोन 40 हजार डॉलर तक में बिक चुका है. इसकी निलामी 2500 डॉलर से शुरू हुई थी और अब किसी ने 50,000 से भी ज्यादा डॉलर में इसको खरीद लिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement