Advertisement

Apple का भारत में पहला ऑनलाइन स्टोर कल से होगा शुरू, ये होंगे फायदे

Apple Online Store भारत में कल से शुरू कर दिया जाएगा. यहां ऐपल के प्रोड्क्टस मिलेंगे और साथ ही सपोर्ट भी दिया जाएगा. फेस्टिव सीजन के दौरान दिए जा सकते हैं ऑफर्स.

Apple Logo (Photo for represenation) Apple Logo (Photo for represenation)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST
  • Apple Online Store कल से भारत में शुरू हो जाएगा. मिलेगा सपोर्ट.
  • ऐपल के प्रोडक्ट् रेंज होंगे उपलब्ध और मिलेगा कस्टमाइज़ेशन ऑप्शन
  • अब तक कंपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट से ही ऑनलाइन प्रोडक्ट्स बेचती है.

Apple Online Store: भारत पहली बार Apple अपना ऑनलाइन स्टोर लेकर आ रही है. कल यानी 23 सितंबर से इसकी शुरुआत होगी. Apple ऑनलाइन स्टोर पर सिर्फ Apple के प्रोडक्ट्स ही नहीं, बल्कि यहां कई तरह के कस्टमाइजेशन और गिफ्ट भी मिलेंगे.

ग़ौरतलब है कि भारत में एक भी Apple का फ़िज़िकल स्टोर नहीं है. हालांकि कंपनी शायद अगले साल तक भारत में कम से कम फ़िज़िकल Apple स्टोर लॉन्च कर सकती है.

Advertisement

बहरहाल हम बात करते हैं कल भारत में लॉन्च किए जाने वाले Apple के ऑनलाइन स्टोर की. फेस्टिव सीज़न की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में कंपनी ने कई तरह के ऑफर्स के साथ ऑनलाइन स्टोर भारत में शुरू करने का ऐलान किया है.

अब तक भारत में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों का सहरा लेती थी, जबकि ऑफ़लाइन सेल के लिए कंपनी के भारत में कई ऑथराइज्ड स्टोर्स हैं.

Apple के इस ऑनलाइन स्टोर में iPhone, Apple Watch, AirPods, iPad और HomePod स्मार्ट स्पीकर्स बेचे जाएंगे. इतना ही नहीं यहां मैक कंप्यूटर्स और लैपटॉप भी मिलेंगे.

Apple ने कहा है कि कुछ प्रोडक्ट्स पर टेक्स्ट एन्ग्रेव करा सकेंगे. इसके अलावा यहां कस्टमर्स के लिए अलग अलग तरह के फाइनांसिंग ऑप्शन होंगे. इनमें डिजिटल पेमेंट, ईएमआई और कार्ड पेमेंट की सुविधा होगी.

Advertisement

अभी के लिए कंपनी प्रोडक्ट्स पर कैश ऑन डिलिवरी का ऑप्शन नहीं देगी. कंपनी के मुताबिक़ ऑनलाइन स्टोर से ख़रीदे गए सभी प्रोडक्ट्स कॉन्टैक्टलेस डिलिवर किए जाएंगे. इसके लिए कंपनी ने ब्लू डार्ट क के साथ पार्टनरशिप की है.

Apple ऑनलाइन स्टोर से Apple एयरपॉड्स, Apple आईपैड और Apple पेंसिल पर ईमोजी एंग्रेव करा कर भी आप ख़रीद सकेंगे. शुरुआत में कंपनी इंग्लिश और हिंदी सहित सात भाषाओं के टेक्स्ट एनग्रेव करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement