Advertisement

333 रुपये का चेक ₹90 लाख में हुआ नीलाम, इस वजह से बढ़ गई वैल्यू

Steve Jobs Sign Cheque: ऐपल के पुराने प्रोडक्ट्स की नीलामी कई बार होती है. कभी पैक्ड iPhone की नीलामी, तो कभी मैक की, लेकिन इस बार नीलामी हुई है स्टीव जॉब्स के साइन किए चेक की. इस चेक की नीलामी लाखों रुपये में हुई है. कभी 4.01 डॉलर (लगभग 333 रुपये) के लिए साइन किया गया ये चेक नीलाम हुआ है, जिसकी वैल्यू कई लाख रुपये में लगी है.

स्टीव जॉब्स के साइन वाले चेक की नीलामी स्टीव जॉब्स के साइन वाले चेक की नीलामी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

Apple फाउंडर Steve Jobs के बारे में एक बार कही जाती है कि वो बमुश्किल किसी को ऑटोग्राफ देते थे. यही वजह है कि आज उनके साइन की कीमत लाखों रुपये में है. हाल में ही उनके साइन एक चेक की नीलामी की जा रही है. इस चेक की नीलामी 106,985 डॉलर (लगभग 89,18,628 रुपये)  में हुई है. 

ऑक्शन स्टोर ने अंदाजा लगाया था कि इसकी नीलामी 25 हजार डॉलर तक जा सकती है, जो भारतीय रुपये में ये कीमत 20 लाख रुपये के आसपास पहुंच जाती है.

Advertisement

ये चेक 23 जुलाई 1976 का है, जो Apple Computer Company की ओर से जारी किया गया है. इस पर स्टीव जॉब्स का साइन है. इस चेक को अमेरिका में RR ऑक्शन फर्म नीलाम कर रही है. ये चेक 4.01 डॉलर (लगभग 333 रुपये) का है. 

कब किया गया था साइन?

ऑक्शन हाउस की मानें, तो इस चेक को उस वक्त साइन किया गया था, जब जॉब्स और ऐपल को-फाउंड स्टीव वॉज़निएक Apple-1 पर काम कर रहे थे. उस वक्त केवल 50 कम्प्यूटर्स की तैयार किए गए थे. इन कम्प्यूटर्स को कैलिफोर्निया की Byte शॉप को बेचा गया था. 

ये भी पढ़ें- Apple ने दिखाया 'मैजिक', दूसरे शहर में जाकर मिला खोया बैग, ऐसे पता लगी लोकेशन

Apple 1 को पर्सनल कम्प्यूटर्स की दुनिया में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यहां से ही ऐपल के भविष्य को अलग मुकाम मिला. इस चेक के बारे में नीलामी कराने वाली फर्म ने बताया है कि ये ऐपल कम्प्यूटर कंपनी की ओर से जारी किया गया था.

Advertisement

तीन महीने पहले ही शुरू हुई थी Apple 

ये 6X3 inch का है, जिसमें स्टीव जॉब्स का नाम लिखा है. ये चेक 23 जुलाई 1976 की तारीख का है. ये चेक Radio Shack को जारी किया गया था. इस चेक में ऐपल का पहला आधिकारिक ऐड्रेस '770 Welch Rd., Ste. 154, Palo Alto' मौजूद है.

ये भी पढ़ें- इस कंपनी ने Samsung को पछाड़ा, भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किए फोन

हिस्ट्री पर नजर डाले तो इस चेक को साइन करने से कुछ दिनों पहले ही Apple को स्थापित किया गया था. ये चेक Radio Shack को जारी किया गया था, जिसने ऐपल कम्प्यूटर सिस्टम डेवलपमेंट बड़ी भूमिका निभाई थी.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement