Advertisement

Apple के CEO Tim Cook का बड़ा ऐलान, भारत में इस महीने से मिलेगा Apple Intelligence

Apple अब भारत में अपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) सर्विस Apple Intelligence को लेकर करने जा रहा है. इस अपकमिंग अपडेट के बाद कई भारतीय यूजर्स को एडवांस्ड AI फीचर्स इस्तेमाल करने को मिल सकते हैं. यहां आपको बताने जा रहे हैं कि किन हैंडसेट पर यह सपोर्ट करेगा और कितना स्टोरेज कवर करेंगे.

Apple Intelligence Apple Intelligence
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 02 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

Apple CEO Tim Cook ने कंफर्म कर दिया है कि भारत में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) सर्विस को लॉन्च करने जा रहे है. इसके रोलआउट की शुरुआत अप्रैल महीने से होने जा रही है. इसका नाम Apple Intelligence है. इसे स्थानीय इंग्लिश भाषा में रोलआउट किया जाएगा और फिर इसे धीरे-धीरे दूसरी भाषाओं तक भी पहुंचाया जाएगा.   

Tim Cook ने कहा, Apple Intelligence पर बहुत मेहनत हो रही है. अप्रैल में, हम Apple Intelligence में और ज्यादा लैंग्वेज सपोर्ट को जोड़ने जा रहे हैं. इसमें फ्रांस, इटली, पुर्तगाल, स्पेन, जापानी, कोरियाई और चाइनीज भी मौजूद है. साथ ही भारत और सिंगापुर के लिए लोकलाइज़्ड इंग्लिश को ला रहे हैं. 

Advertisement

इस iOS 18.4 के साथ मिलेगा Apple Intelligence का अपडेट

Apple Intelligence का अपडेट को लेकर जानकारी है कि यह iOS 18.4 अपडेट के साथ दस्तक दे सकती है. Apple Intelligence के तहत यूजर्स को कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे, इसमें Siri भी पहले की तुलना में ज्यादा अपडेटेड मिलेगा. इसके साथ यूजर्स को AI पावर्ड Writing Tools, स्मार्ट रिप्लाई, नोटिफिकेशन समराइज और इमेज एडिटिंग मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: DeepSeek की पॉपुलैरिटी के बीच भारत में आ रहे ChatGPT मेकर Sam Altman

फोन में इतनी स्टोरेज की होगी जरूरत 

Apple Intelligence फीचर्स यूजर के लिए कापी यूजफुल साबित हो सकते हैं, हालांकि ज्यादा स्पेस की जरूरत पड़ सकती है. इसमें यूजर्स को 7GB स्टोरेज देखने को मिल सकती है. 

Apple Intelligence दूसरे मोबाइल AI प्लेटफॉर्म की तुलना में काफी अलग होगा. कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी सिक्योरिटी का ध्यान रखते हुए कुछ फीचर्स ऑन डिवाइस काम करेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: मार्केट में आया एक और AI चैटबॉट, OpenAI और DeepSeek से कितना अलग Kimi? जानें

इन iPhones को मिलेगा Apple Intelligence

Apple Intelligence सिर्फ iPhone 16 सीरीज, iPhone 16 Pro और iPhone 15 Pro मॉडल्स को मिलेगा. भारत में अभी भारतीय यूजर्स के लिए Apple Intelligence के फीचर्स उपलब्ध नहीं है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement