Advertisement

iOS 18 Update: पुराने iPhone में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स, ऐसे इंस्टॉल करें Apple का ये लेटेस्ट अपडेट

Apple ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन iOS 18 को रोलआउट कर दिया है. एलिजिबल iPhone को यह अपडेट मिलना शुरू हो चुका है. वहीं, 20 सितंबर से सेल होने वाले iPhone 16 सीरीज में यह प्री-इंस्टॉल होगा. इस लेटेस्ट iOS के तहत यूजर्स को कई नए फीचर्स और नेक्स्ट लेवल का यूजर्स एक्सपीरियंस मिलेगा.

iOS 18 iOS 18
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

Apple ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन iOS 18 को रोलआउट कर दिया है. एलिजिबल हैंडसेट को यह अपडेट मिलना शुरू हो चुका है. वहीं, 20 सितंबर से सेल होने वाले iPhone 16 सीरीज में यह प्री-इंस्टॉल होगा. Apple ने इस साल जून में आयोजित हो चुके Worldwide Developers Conference (WWDC) के दौरान iOS 18 का ऐलान किया था.

Apple पहले ही iOS 18 के फीचर्स के बारे में डिटेल्स दे चुका है. कंपनी बता चुकी है कि इसमें न्यू रेंज के फीचर्स और टूल्स मिलेंगे. साथ ही इसमें कुछ रिडिजाइनिंग एलिमेंट्स भी मिलेंगे. इसका मुख्य आकर्षक Apple Intelligence के फीचर्स हैं, जिसका अपडेट अगले महीने में दिया जा सकता है.

Advertisement

iOS 18 कैसे करें इंस्टॉल?

  • अपने iPhone में लेटेस्ट iOS 18 इंस्टॉल करने के लिए ये प्रोसेस फॉलो करें. 
  • iPhone को ओपेन करें, उसके बाद Settings App के अंदर General में जाएं. 
  • इसके बाद यूजर्स को Software Update सेक्शन में जाना होगा. 
  • इसके बाद iPhone लेटेस्ट अपडेट को चेक करेगा, इसके बाद आपको iOS 18 के साथ अपडेट करने का ऑप्शन नजर आएगा. 
  • इसके बाद Download and Install बटन्स पर क्लिक करें. इसके बाद ये ऑपरेटिंग सिस्टम कुछ समय के बाद इंस्टॉल हो जाएगा. 

इन हैंडसेट को मिलेगा iOS 18 का अपडेट  

iPhone XR, XS, and XS Max 
iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max
iPhone SE (2nd gen)
iPhone 12, 12 mini
iPhone 12 Pro, 12 Pro Max
iPhone 13, 13 mini
iPhone 13 Pro, 13 Pro Max
iPhone SE (3rd gen)
iPhone 14, 14 Plus
iPhone 14 Pro, 14 Pro Max
iPhone 15, 15 Plus
iPhone 15 Pro, 15 Pro Max

Advertisement

iOS 18 में क्या है नया?

iOS 18 में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसमें यूजर्स को कस्टमाइजेशन के अलावा नया इंटरफेस एक्सपीरियंस भी मिलेगा. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं. 

यह भी पढ़ें: पुराने एंड्रॉयड के बदले खरीदें iPhone 16, Apple दे रहा बंपर ऑफर

कस्टम होम स्क्रीन डिजाइन 

यूजर्स ऐप Icons और Widgets को होम स्क्रीन पर मूव रख सकेंगे. इससे एक अलग और पर्सनलाइज्ड लुक मिलेगा.          

नया कंट्रोल सेंटर

कंट्रोल सेंटर को पूरी तरह से नया रूप दिया जा रहा है, जिससे यूजर्स इसे अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज और ऑर्गनाइज कर सकेंगे. थर्ड-पार्टी ऐप्स के कंट्रोल्स को भी इसमें जोड़कर लॉक स्क्रीन और एक्शन बटन के साथ बेहतर तरीके से इंटीग्रेट किया जाएगा.    

                                           

न्यू एक्सेसिबिलिटी फीचर्स

Eye Tracking, म्यूजिक हैप्टिक्स और मोशन क्यूज जैसे नए फीचर्स iPhone की एक्सेसिबिलिटी को और बेहतर बनाएंगा. इससे यूजर्स को नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस मिलेगा. 

बेहतर होगा फोटो ऐप 

iOS 18 में फोटोज ऐप को अब तक का सबसे बड़ा अपडेट मिलेगा, जिसमें एक नया इंटरफेस होगा जो मेमोरी को इवेंट्स, ट्रिप्स और कलेक्शन्स के रूप में ऑर्गनाइज करेगा. एक नया Clean-Up टूल आपको आसानी से अनचाहे एलिमेंट्स को हटाने में मदद करेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सिर्फ 5000 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं iPhone 16, ऐपल रिटेल पार्टनर ने निकाला ऑफर

एडवांस Safari और मैप्स

Safari ब्राउजर में एक नया रीडर मोड मिलेगा, जो यूजर्स के रीडिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा. इसमें Distraction Control नाम का फीचर अनचाहे कंटेंट को ब्लॉक करेगा. मैप्स में टोपोग्राफिक व्यूज़, हाइकिंग ट्रेल्स और ऑफलाइन सपोर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे, जिससे नेविगेशन और बेहतर होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement