Advertisement

Apple iPhone 13 नए अवतार में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है खास और कितनी कीमत

Apple के Peek Performance इवेंट में iPhone 13 Series को भी नए अवतार में लॉन्च किया गया है. इस फोन को नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. जानिए कितनी रखी गई है इसकी कीमत.

iPhone 13 iPhone 13
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST
  • इवेंट में iPhone SE 5G भी लॉन्च
  • iPhone 13 का नया कलर वैरिएंट लॉन्च

Apple ने Peek Performance इवेंट में कई नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया. इसमें iPhone SE 5G को भी लॉन्च किया गया लेकिन इसकी कीमत को अफोर्डेबल नहीं रखा गया. इसके अलावा iPhone 13 Series को भी नए अवतार में लॉन्च किया गया है. 

iPhone 13 Series को दो नए शेड्स में लॉन्च किया गया है. अब बायर्स के पास iPhone 13 Series को ग्रीन कलर के शेड्स में भी खरीदने का ऑप्शन रहेगा. iPhone 13 का ग्रीन शेड iPhone 12 के Mint कलर और iPhone 11 Pro के Midnight Green कलर के बीच का है. 

Advertisement

ये कलर डार्क है. iPhone 13 Pro सीरीज में नए Alpine Green कलर ऑप्शन का यूज किया गया है. ये iPhone 13 के ग्रीन कलर से थोड़ा सा लाइट है और इसमें मैटेलिक टच भी दिया गया है. ये पहली बार नहीं है जब Apple अपने फ्लैगशिप फोन को नए कलर वैरिएंट के साथ रिफ्रेश कर रहा है. 

पिछले साल spring event में ऐपल ने पर्पल कलर वैरिएंट iPhone 12 और iPhone 12 mini के लिए लॉन्च किया था. iPhone 12 का पर्पल कलर दिखने में काफी अच्छा था. अब कंपनी ने iPhone 13 series के सभी मॉडल्स के लिए नए कलर ऑप्शन को पेश किया है. 

इसका मतलब iPhone 13 mini और iPhone 13 दोनों फोन ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे जबकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max नए Alpine Green कलर ऑप्शन के साथ आएंगे. इसके अलावा iPhones में कोई दूसरा बदलाव नहीं किया गया है. 

Advertisement

iPhone 13 mini और iPhone 13 की कीमत दूसरे कलर ऑप्शन जितनी ही रखी गई है. iPhone 13 mini की कीमत 69,900 रुपये से शुरू होती है जबकि iPhone 13 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत 128GB बेस मॉडल के लिए है. 

इसी तरह iPhone 13 Pro के Alpine Green कलर ऑप्शन की कीमत 1,19,900 रुपये रखी गई है जबकि iPhone 13 Pro Max की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत बेस वैरिएंट के लिए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement