Advertisement

iPhone 14 Launch: ऐपल आज लॉन्च करेगा सबसे पावरफुल iPhone, साथ में होगा बहुत कुछ, जानिए डिटेल्स

Apple iPhone 14 Launch Event: आखिरकार वो तारीख आ गई है, जब ऐपल अपने लेटेस्ट फोन्स को लॉन्च करेगा. कंपनी सिर्फ नए आईफोन ही नहीं बल्कि नई वॉच सीरीज, आईपैड और दूसरे प्रोडक्ट्स भी लॉन्च कर सकती है. इस बार iPhone 14 सीरीज में चार डिवाइस लॉन्च हो सकते हैं. आइए जानते हैं इस इवेंट में क्या कुछ खास होगा.

iPhone 14 Launch Event आज (प्रतीकात्मक तस्वीर) iPhone 14 Launch Event आज (प्रतीकात्मक तस्वीर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

ऐपल के लेटेस्ट डिवाइस आज यानी 7 सितंबर को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होंगे. कंपनी ने इस इवेंट को 'Far Out' नाम दिया है. ऐपल इवेंट में लेटेस्ट iPhone 14 सीरीज, Apple Watch 8 सीरीज, नए iPad मॉडल्स, एयरपॉड्स प्रो 2 और नया मैक प्रो लॉन्च हो सकता है. इन प्रोडक्ट्स की जुड़ी लीक रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल आईफोन 14 सीरीज में इस बार चार नए हैंडसेट मिल सकते हैं. कंपनी इस बार मिनी वर्जन को ड्रॉप कर सकती है और उसकी जगह पर सीरीज में प्लस या मैक्स वर्जन जोड़ सकती है. साथ ही कंपनी एक बजट iPad मॉडल भी लॉन्च कर सकती है. 

इसके अलावा कंपनी Apple Watch Pro को भी इंट्रोड्यूश करेगी, जो एक रग्ड स्मार्टवॉच होगी. ये कंपनी का अब तक का सबसे महंगा वियरेबल हो सकता है. ऐपल इस इवेंट को अपनी आधिकारिक साइट के अलावा YouTube पर भी लाइव स्ट्रीम करेगी. आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल्स. 

iPhone 14 का लॉन्च इवेंट और कीमत

ऐपल के फॉर आउट इवेंट को आप भारत में रात 10.30 बजे देख सकते हैं. ये इवेंट ऐपल की वेबसाइट और YouTube दोनों पर ही लाइव स्ट्रीम होगा. Apple iPhone 14 सीरीज की कीमत से जुड़ी भी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो प्रो सीरीज की कीमत 15 परसेंट तक ज्यादा हो सकती है. साथ ही ऐपल एक सस्ता iPhone भी इस बार इंट्रोड्यूश कर सकता है. 

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

iPhone 14 सीरीज में चार मॉडल्स शामिल हो सकते हैं. इसमें iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max लॉन्च हो सकते हैं. प्रो वेरिएंट्स में आपको नया डिजाइन, पंच होल कटआउट, नया प्रोसेसर और दमदार कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. वहीं नॉन प्रो मॉडल्स में आपको पुराना डिजाइन ही देखने को मिलेगा. 

iPhone 14 और iPhone 14 Pro में 6.1-inch का डिस्प्ले मिल सकता है, जबकि मैक्स वर्जन में 6.7-inch की स्क्रीन दी जा सकती है. कंपनी इस बार 120Hz रिफ्रेश रेट और ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट दे सकती है. प्रो मॉडल्स में हमें A16 Bionic चिपसेट देखने को मिल सकता है. वहीं स्टैंडर्ड मॉडल्स में A15 Bionic प्रोसेसर ही मिलेगा. 

स्टैंडर्ड मॉडल्स के कैमरा सेटअप में मामूली बदलाव हो सकता है, जबकि प्रो वेरिएंट में हमें 48MP का कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. प्रो वेरिएंट्स में सैटेलाइट कॉलिंग का फीचर भी मिलने के कयास हैं. ये सभी जानकारियां लीक रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई हैं. इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement