Advertisement

Apple iPhone 16 Launch: iPhone 16 सीरीज, Apple Watch 10 और नए AirPods लॉन्च, जानें तमाम फीचर्स

Munzir Ahmad | नई दिल्ली | 10 सितंबर 2024, 1:02 AM IST

Apple iPhone 16 Launch Event 2024 Live Updates: ऐपल ने अपने स्पेश इवेंट में चार नए iPhone मॉडल्स लॉन्च किए हैं. iPhone 16 का डिजाइन तो थोड़ा बदला है, लेकिन iPhone 16 Pro मॉडल्स देखने में पहले जैसे ही लग रहे हैं और इस बार भी इनमे टाइटैनियम का यूज किया गया है. एक नया बटन जरूर ऐड किया गया है. नया प्रोसेसर और ऐपल इंटेलिजेंस भी और नए कैमरा लेंसेस भी दिए गए हैं.

Apple अपने इस स्पेशल इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro लॉन्च किया है. iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A18 चिपसेट दिया गया है, जबकि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में A18 Pro चिपसेट दिया गया है. नया कैमरा बटन भी है. नए कैमरा लेंसेंस और ऐपल इंटेलिजेंस की भी एट्री हो गई है. हालांकि डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं है, इस बार भी टाइटैनियम बॉडी है और कैमरा प्लेसमेंट भी सेम है. स्क्रीन साइज थोड़ी बड़ी है, बेजल्स थोड़े पतले हैं और नए कलर ऑप्शन्स आ गए है. कंपनी ने कहा है कि बैटरी पहले से बेहतर मिलेगी. कीमत भी पिछले साल जितनी ही ही, कुछ मॉडल्स महंगे किए गए हैं. Live Blog में आप ऐपल इवेंट के टॉप अपडेट्स पढ़ सकते हैं. 

12:13 AM (5 महीने पहले)

इवेंट खत्म, iPhone 16 सीरीज में कुछ भी ग्राउंडब्रेकिंग नहीं!

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च कर दिया है. ऐपल फैंस हर साल कंपनी ने उम्मीद लगा कर रहते हैं कि इस बार कंपनी कुछ नया लेकर आएगी जो किसी भी दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं होगा. क्योंकि ऐपल को इनोवेशन के लिए जाना जाता रहा है. लेकिन पिछले साल की तरह ही इस बार भी शायद ऐपल के काफी फैंस निराश होंगे, क्योंकि इस बार भी कुछ ग्राउंडब्रेकिंग डिजाइन चेंज देखने को नहीं मिला है. ना ही कोई ऐसा फीचर मिला है जो दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं हैं. 

बहरहाल, इवेंट खत्म हो चुका है. नया प्रोसेसर, नया कैमरा सेटअप और ऐपल इंटेलिजेंस को छोड़ दें तो इस बार भी कुछ खास नहीं है. डिजाइन पहले जैसा ही है, हालांकि नॉन प्रो iPhone का कैमरा मॉड्यूल iPhone 11 की तरह ही लग रहा है. कैमरा बेहतरीन है, प्रो मॉडल्स में फिल्म मेकिंग के लिए काफी फीचर्स दिए गए हैं. वीडियो को लेकर भी नए फीचर्स हैं. हालांकि इस बार एक नया बटन भी आ गया है जिससे कैमरा ऐक्टिवेट होगा और वहीं से आप मैनेज भी कर सकेंगे. डिजाइन से लेकर तमाम फीचर्स में इस बार ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे iPhone 16 यूजर्स को अपग्रेट करने की मोटिवेशन मिले. उम्मीद है अगले साल कंपनी कुछ नया लेकर आएगी. 

12:08 AM (5 महीने पहले)

Discount on iPhones

Posted by :- Munzir Ahmad
12:07 AM (5 महीने पहले)

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max Price

Posted by :- Munzir Ahmad
12:06 AM (5 महीने पहले)

iPhone 16 Pro Top Features

Posted by :- Munzir Ahmad
Advertisement
11:55 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 Pro में 5X टेलीफोटो कैमरा

Posted by :- Munzir Ahmad
11:54 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 Pro में भी डेटिकेटेड कैमरा बटन

Posted by :- Munzir Ahmad
11:53 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 Pro में 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस

Posted by :- Munzir Ahmad
11:52 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 Pro में 48 मेगापिक्सल फ्यूजन कैमरा

Posted by :- Munzir Ahmad
11:51 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 Pro सीरीज में A18 Pro चिपसेट

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट दिया गया है. ये प्रोसेसर 3nm आर्किटेक्चर पर बना है जो काफी पावरफुल है. इसमें 16 कोर न्यूरल इंजन दिया गया है जो 35 ट्रिलियन ऑपरेशन हर सेकंड में परफॉर्म कर सकता है. A17 Pro के मुकाबले ये काफी फास्ट है. इसमें 6 कोर GPU दिया गया है जो पिछले प्रोसेसर से काफी फास्ट है. इसमें 2 परफॉर्मेंस कोर्स और 4 इफिशिएंसी कोर्स दिए गए हैं. ये 17 Pro के मुकाबले 15% फास्ट है. कंपनी ने कहा है कि ये किसी भी स्मार्टफोन में दिया जाने वाला अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर है. इसमें एडवांस्ड मीडिया फीचर दिया गया है और साथ ही प्रो मोशन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ प्रो रेज वीडियो सपोर्ट है. 

Advertisement
11:46 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 Pro - पहले जैसा है डिजाइन

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 16 Pro का डिजाइन iPhone 15 Pro की तरह ही है, लेकिन अब बेजल्स पहले से कम हैं. एक नया बटन ऐड किया गया है जो कैमरा के लिए डेटिकेटेड है. डिस्प्ले पहले से थोड़ी बड़ी है. इसमें प्रो मोशन और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें भी Grade 5 Titanium बॉडी दी गई है. कंपनी ने कहा है कि ये हल्का और काफी मजबूत है. इसके चार नए कलर वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं. इस बार एक डेजर्ट टाइटैनियम कलर वेरिएंट भी दिया गया है. इसमें मशीन चैसी दिया गया है. 

11:42 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16, iPhone 16 Plus Price

Posted by :- Munzir Ahmad
11:39 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 Top Features

Posted by :- Munzir Ahmad
11:39 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 में बड़ी बैटरी

Posted by :- Munzir Ahmad

कंपनी ने ये नहीं बताया कि कितनी बड़ी बैटरी है और पावर कितना है. बस इतना कहा गया कि इसमें बड़ी बैटरी लगी है और iOS 18 और A19 चिपसेट के साथ इसमें और भी ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा.

11:36 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 Features

Posted by :- Munzir Ahmad
Advertisement
11:33 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 में 12MP अल्ट्रावाइड लेंस

Posted by :- Munzir Ahmad
11:32 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 Camera

Posted by :- Munzir Ahmad
11:27 PM (5 महीने पहले)

Apple Intelligence

Posted by :- Munzir Ahmad
11:25 PM (5 महीने पहले)

Apple Intelligence शानदार फीचर, लेकिन भारत में फिलहाल नहीं आएगा

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 16 सीरीज के साथ Apple Intelligence भी दिया गया है. ये एक तरह से आपके लिए पर्सनल एडवांस्ड AI ऐसिस्टेंट का काम करेगा. इसे कंपनी ने नए आईफोन के दूसरे कई फीचर्स में इंटीग्रेट किया है. गैलरी, ईमेल से लेकर चैट मैसेज तक में आप Apple Intelligence यूज कर सकते हैं. नोटिफिकेशन को भी ऐपल इंटेलिजेंस खुद से समराइज कर देगा. Apple Intelligence को कंपनी ने Siri में इंटीग्रेट कर दिया है. होम पेज पर ही आप सिरी के साथ कम्यूनिकेट कर पाएंगे.

11:21 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16, iPhone 16 Plus Screen Size

Posted by :- Munzir Ahmad
Advertisement
11:20 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 में A18 चिपसेट

Posted by :- Munzir Ahmad

इस बार कंपनी ने नॉन प्रो iPhone में भी नया प्रोसेसर दिया है. पिछली बार कंपनी ने नॉन प्रो आईफोन मॉडल्स में पुराना प्रोसेसर दिया था. इस बार iPhone 16 में 3 नैनोमीटर आर्किटेक्चर वाला Apple A18 चिपसेट दिया गया है जिसमें 6 कोर्स हैं.

11:18 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 में डायनैमिक आईलैंड

Posted by :- Munzir Ahmad
11:17 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 Design

Posted by :- Munzir Ahmad
11:16 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 सीरीज में एक डेडिटेकेटेड कैमरा बटन, कैमरा प्लेसमेंट नया

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 16 में एक नया बटन ऐड किया गया है. इसे कैमरा ऐक्टिवेट करने के लिए यूज किया जाएगा. इस बार कंपनी ने पहले से थोड़ा अलग कैमरा प्लेसमेंट दिया है, लेकिन इस डिजाइन का फोन कंपनी ने पहले भी लॉन्च किया है जिसमें ऐसे ही कैमरा प्लेसमेंट दिया गया है. 

11:09 PM (5 महीने पहले)

Hearing Protection, Hearting Test, Hearing Aid

Posted by :- Munzir Ahmad

कंपनी ने AirPods Pro में कई हेल्थ फीचर्स दिए हैं. इनमे से हियरिंग लॉस फीचर के लिए कंपनी ने हेल्थ ऑर्गनाइजेशन से पार्टनर्शिप भी किया है. HQ चिप में मशीन लर्निगं का यूज किया गया है जिससे यूजर्स को Hearing Protection मिलेगा. इसमें Hearing Test का भी फीचर दिया गया है. दरअसल ये हेल्थ फीचर है जो ये बताएगा की आपकी हियरिंग कैसी है. अगर कोई हियरिंग लॉस है तो ये आपको बताएगा. 

Advertisement
11:05 PM (5 महीने पहले)

AirPods 4 Price

Posted by :- Munzir Ahmad
11:04 PM (5 महीने पहले)

बातचीत के दौरान AirPods की आवाज खुद होगी कम

Posted by :- Munzir Ahmad

म्यूजिक सुनते हुए आस पास के किसी शख्स से बात करनी है तो ऐसे में नए AirPods खुद से ऑडियो कम कर देगा ताकि आप बातचीत कर सकें. इसे ऐडेप्टिव नॉयज कैंसिलेशन का ही एक्स्टेंशन कहा जा सकता है. हाल ही में सैमसंग ने Galaxy Buds लॉन्च किए थे जिसमें सायरन डिटेक्शन फीचर दिया गया है. सायरन की आवाज आते ही ऑडियो लेवल कम हो जाता है. 

11:02 PM (5 महीने पहले)

AirPods 4 हुए लॉन्च

Posted by :- Abhishek Mishra

कंपनी ने H2 चिप के साथ नए Airpods को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का कहना है कि ये उनका अब तक का बेस्ट Airpods है. इसका इस्तेमाल करके आप Siri का इस्तेमाल कर सकते हैं. Siri से बातचीत में आप सिर को मूव करके कमांड दे पाएंगे. इसके अलावा आपको बेहतरीन नॉयस कैंसिलेशन मिलेगा, जो आस पास से शोर को चुटकियों में दूर करेगा. इसमें आपको Type-C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. इसकी कीमत 129 डॉलर से शुरू होती है. इसमें आपको वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी. 

 

11:01 PM (5 महीने पहले)

Apple Watch Ultra Price

Posted by :- Munzir Ahmad
10:58 PM (5 महीने पहले)

Apple Watch Ultra 2 हुई लॉन्च

Posted by :- Abhishek Mishra

Apple Watch Ultra 2 को भी कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. इसमें आपको पूरानी Apple Watch Ultra 2 वाला ही डिजाइ लैंग्वेज मिलता है. कंपनी ने इस बार Satin Black कलर ऑप्शन दिया है. इसमें आपको Sleep Apnea डिटेक्शन फीचर भी मिलेगा. ये पहला मौका है जब कंपनी ने Apple Watch Ultra को एक से ज्यादा कलर में लॉन्च किया है. 

Advertisement
10:57 PM (5 महीने पहले)

Apple Watch Ultra Features

Posted by :- Munzir Ahmad
10:56 PM (5 महीने पहले)

देखें Apple Watch Ultra 2 का डिजाइन

Posted by :- Munzir Ahmad
10:51 PM (5 महीने पहले)

Apple Watch Series 10 Price

Posted by :- Munzir Ahmad
10:49 PM (5 महीने पहले)

S10 चिप पर करेगी काम

Posted by :- Abhishek Mishra

परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इस वॉच में S10 चिप का इस्तेमाल किया है. इसमें आपको कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंश फीचर्स मिलेंगे. ये क्रैश डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस होगी. इस पर आप डबल टैप जैसे फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. ये डिवाइस WatchOS 11 के साथ आएगा. इसमें आपको कई मशीन लर्निंग फीचर मिलेंगे. कंपनी स्लीप से जुड़ा नया फीचर भी दिया है, जिससे यूजर्स बेहतर मॉनिटरिंग कर पाएंगे. इसकी कीमत 399 डॉलर से शुरू होगी.

10:47 PM (5 महीने पहले)

Apple Watch Series 10 में आपको फास्ट चार्जिंग मिलेगी

Posted by :- Abhishek Mishra

इसमें आपको ऐपल की सबसे फास्ट वॉच चार्जिंग मिलेगी. आप इसे 30 मिनट में चार्ज कर सकते हैं. ये वॉच वजन में भी हल्की है और इसमें आपको तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं. इसमें आपको टाइटेनियम वॉच का ऑप्शन भी मिलेगा. कंपनी ने इसे टाइटेनियम केस के साथ भी पेश किया है. इसे भी आप तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे. इसमें आपको नए स्ट्रैप दिए जाएंगे. 

Advertisement
10:47 PM (5 महीने पहले)

Samsung के बाद Apple Watch में भी Sleep Apnea डिटेक्शन फीचर

Posted by :- Munzir Ahmad

हाल ही में सैमसंग ने अपनी Galaxy Watch Ultra में Sleep Apnea डिटेक्शन फीचर दिया है. अब ऐपल ने भी इसे अपनी वॉच में लाने का ऐलान किया है. 

10:46 PM (5 महीने पहले)

Apple Watch Series 10 लॉन्च

Posted by :- Abhishek Mishra

Apple Watch Series 10 में कंपनी ने अपनी किसी भी वॉच से बड़ा डिस्प्ले दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें ऐलुमिनियम केस का इस्तेमाल किया है. ये ब्रांड की सबसे पतली स्मार्टवॉच है. इसमें नए वॉच फेस दिए गए हैं. ये 50 मिटर तक वॉटर रेजिस्टेंट हैं. 

10:45 PM (5 महीने पहले)

Apple Watch Series 10 - Apple Watch Ultra 2

Posted by :- Munzir Ahmad
10:37 PM (5 महीने पहले)

इवेंट की शुरुआत Apple Watch से हुई है

Posted by :- Abhishek Mishra

Apple CEO Tim Cook ने इवेंट की शुरुआत Apple Watch से की है. उन्होंने बताया कि किस तरह से दुनियाभर के लोग उन्हें ऐपल वॉच के बारे में लिखते रहते हैं. कंपनी इस प्रोडक्ट को और ज्यादा महत्वपूर्ण बना रही है. इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch Series 10 को पेश किया है. कंपनी का कहना है इस वॉच में उनका सबसे बड़ा डिस्प्ले मिलता है. 

10:33 PM (5 महीने पहले)

शुरू हुआ साल का सबसे बड़ा Apple Event

Posted by :- Abhishek Mishra

कुछ ही वक्त में iPhone 16 सीरीज लॉन्च होगी और इसका इंतजार खत्म होगा. ऐपल ने अपने सितंबर इवेंट की शुरुआत कर दी है और स्क्रीन पर टिम कुक आ चुके हैं. 

Advertisement
10:22 PM (5 महीने पहले)

पहली बार सोमवार को Apple लॉन्च कर रहा iPhone

Posted by :- Abhishek Mishra

Apple पहली बार सोमवार के दिन iPhones लॉन्च कर रहा है. इसके पीछे एक खास वजह है. दरअसल, 10 सितंबर यानी मंगलवार को अमेरिका में प्रेसिडेंशियल डिबेट होने वाली है. ऐपल या कोई भी ब्रांड नहीं चाहेगा कि साल के उसके सबसे बड़े इवेंट के दिन कोई दूसरी बड़ी खबर हो. इसी वजह से कंपनी एक दिन पहले यानी सोमवार को अपना इवेंट कर रही है.

10:11 PM (5 महीने पहले)

iPhone 16 के लॉन्च होते ही सस्ते हो जाएंगे पुराने iPhone मॉडल्स

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 16 सीरीज लॉन्च के साथ ही कुछ पुराने मॉडल्स सस्ते हो जाएंगे. कंपनी इवेंट के बाद पिछले साल के iPhones पर डिस्काउंट का ऐलान करती है. 

10:08 PM (5 महीने पहले)

Apple GlowTime Event

Posted by :- Munzir Ahmad

हर बार की तरह इस बार भी Apple ने अपने स्पेशल इवेंट का नाम रखा है. इस बार Glow Time रखा गया है और ऐपल के लोगो में कई रंग दिख रहे हैं. ये देखने में Siri के एनिमेशन की तरह लग रहा है. इसके अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि ये सिर्फ AI के लिए यूज किया गया है. 

10:06 PM (5 महीने पहले)

Apple iPhone 16 Launch Event

Posted by :- Munzir Ahmad

Apple Event की शुरुआत होेने ही वाली है. ऐपल हेड्क्वॉर्टर Apple Park से इवेंट लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. इस इवेंट में कंपनी नए iPhones लॉन्च करेगी. चार मॉडल्स लॉन्च होने की उम्मीद है. इनमे iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं.